Uttar Pradesh

Viral Video: दूल्‍हे को छोड़… पुल‍िस ने बजाया बारात‍ियों का बैंड, जानें नोएडा के चर्च‍ित बारात की कहानी यूपी पुल‍िस की जुबानी



शाद‍ियों का सीजन शुरू हो गया है और हर कोई अपने दोस्‍त-र‍िश्‍तेदार की शादी में जमकर एंज्‍वॉय करता है. इस एंजॉयमेंट में कभी कभार लोग सीमाएं भूलकर कानून भी तोड़ देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा में एक शादी के दौरान सामने आया है. यह शादी आजकल यहां के हर आदमी की जुबान पर है. असल में इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब इस शादी का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हुआ. असल में इस वीड‍ियो में देखा गया क‍ि सड़क पर अपने-अपने वाहनों से जाने वाले लोग रूककर पैसा लूट रहे हैं. इसकी वजह से जम लग गया है और वहां चलने वाले अन्‍य लोगों को काफी द‍िक्‍कतें हो रही हैं.

यूपी पुल‍िस के मुताब‍िक रविवार रात को दिल्ली के जामिया नगर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जा रही एक शादी की बारात को रोकने के लिए गौर चौक पर बैरिकेड्स लगाए गए थे. इस बारात में कई गाड़‍ियों को रोका गया क्‍योंक‍ि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर बारातियों की कार का एक ग्रुप स्टंट करते हुए देखा गया, जिससे पर्थला के पास ट्रैफ‍िक जाम हो गया. स्‍टंट के साथ इस कारों के ग्रुप ने प्रेशर हॉर्न का भी उपयोग क‍िया गया.

गर्भपात कराने का था टारगेट… 3000 बच्‍चों को कोख में मारने वालों का कभी नहीं चलता पता… अगर

बैरिकेड्स लगा जब पुल‍िस ने पूरी बारात को रोका तो जांच के दौरान पाया क‍ि दूल्हे की कार ने कोई न‍ियम नहीं तोड़ा है तो उसे जाने द‍िया और लापरवाही से गाड़ी चलाने वाली अन्‍य कारों को रोक द‍िया. इनके ख‍िलाफ यातायात उल्लंघन के तहत सात लोगों पर केस दर्ज क‍िया गया है. पुल‍िस ने बारात‍ियों की पांच एसयूवी कारों को मौके पर ही जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया क‍ि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन जमानती धारा होने के चलते उन्‍हें पुल‍िस स्‍टेशन से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 12 अन्य कारें, जो बारात का हिस्सा थीं, ज‍िन्‍होंने ट्रैफ‍िक न‍ियमों को तोड़ा था लेक‍िन बैरिकेड्स लगाने के बाद भी बचकर न‍िकल गईं उन कार माल‍िकों के ख‍िलाफ भी 4 लाख रुपये का चालान जारी क‍िया गया है.

डीसीपी (यातायात) अनिल कुमार यादव ने कहा क‍ि आईटीएमएस टीम ने रविवार रात 9 बजे के आसपास एक शादी में शाम‍िल कुछ बारात‍ियों को हंगामा करते और यातायात में बाधा डालते देखा, जिसके बाद उन्होंने यातायात विभाग को सतर्क कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ लोगों से शिकायतें मिली थीं. बारात के कारण राहगीर सड़क पर फंसे रहे.

बिसरख SHO अरविंद कुमार के मुताबिक, एक बिजनेसमैन की बारात में 15-20 कारें शामिल थीं. काफिला कालिंदी कुंज से नोएडा में दाखिल हुआ और सेक्टर 37, सिटी सेंटर और पर्थला फ्लाईओवर से होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए चला गया. बारातियों ने जश्न मनाने के लिए पर्थला पुल के पास कारों को रोक दिया था, उनमें से कुछ ने प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल किया और व्यस्त मार्ग पर अन्य वाहनों से आगे निकल गए. बारात‍ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को कार की खिड़कियों से अपना सिर बाहर लटकाते हुए दिखाया गया.

सुरंग में क्रिकेट… जानें ज‍िन मजदूरों के ल‍िए देशभर में हो रही दुआएं

उन्‍होंने बताया क‍ि सब-इंस्पेक्टर सुशील कुमार, जो उस पुलिस टीम का हिस्सा थे, जिन्‍होंने गौर चौक के पास मौज-मस्ती कर रहे लोगों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे. उन्‍होंने कहा क‍ि पांच एसयूवी-एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, एक हुंडई वर्ना और तीन किआ सेल्टोस को रोका गया और जब्त कर लिया गया. दूल्हे की कार को जाने की मंजूरी दी गई क्‍योंक‍ि वह कार ट्रैफ‍िक नियमों का उल्लंघन नहीं कर रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया और 12 अन्य वाहनों की पहचान की है जो बारात का हिस्सा थे, लेकिन वह पुल‍िस को चकमा देकर न‍िकलने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया क‍ि जो कार न‍िकल गई उन पर 3.96 लाख रुपये का चालान जारी किया गया है.

पुल‍िस ने ज‍िन पांच लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया था वह शोएब मलिक, शाकिब, आबिद, आसिफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 279 (तेज ड्राइविंग), 339 (गलत तरीके से रोकना) और 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. शोएब अली जब्त की गई एसयूवी पर सवार थे और दो अन्य ड्राइवरों पर केस दर्ज क‍िया गया है.

.Tags: Groom, Viral newsFIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 10:14 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

Pilibhit News : बाघों के गढ़ में कैसे बढ़ रहा इस शिकारी बिल्ली का कुनबा? मछलियां इसकी फेवरेट, तैरने में पानी से भी तेज

Last Updated:November 15, 2025, 22:20 ISTPilibhit Tiger Reserve : 73,000 हेक्टेयर में फैला पीलीभीत टाइगर रिजर्व का विशाल…

Scroll to Top