Health

Setubandh Yogasana Benefits Method of doing Setubandh brmp | Setubandh Yogasana Benefits: इस वक्त करें सेतुबंध आसन, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए जबरदस्त फायदे



Setubandh Yogasana Benefits: भागदौड़ भरी इस जिदंगी में लोग काम में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि वह खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते. फिजिकल एक्टिविटी नहीं होने से ज्यादातर लोगों को  कब्ज, कमर व पेट के आसपास चर्बी जमा होने, कंधों में दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं. अगर आप इन सब से बचना चाहते हैं तो योग करें. योग एक स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र है. योग करना अपनी शारीरिक क्षमता और मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए एक शानदार तरीका है. इसलिए हम आपके लिए सेतुबंध आसन के फायदे लेकर आए हैं.
सेतुबंध का नियमित तौर पर आसन का अभ्यास करने से पाचन और गले की खराश जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है. नीचे जानिए इसे करने का तरीका और फायदे…
सेतुबंध योग आसन करने की विधि (Method of doing Setubandha Yogasana)
सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के सीधे यानि पीठ के बल लेट जाएं.
अब अपने पैरों को घुटनों के यहाँ से मोड़े और अपने कूल्हों को फर्श से ऊपर उठायें.
अपने दोनों हाथों को पीठ के नीचे लाएं और दोनों को आपस में जोड़ लें.
इस आसन में रहते हुए आप 20 बार सांस लें और और फिर अपनी प्रारंभिक स्थिति में आ जाएं.
स्टेमिना को बढ़ाने के लिए आप इसे 5 मिनिट तक करने का प्रयास करें.
सेतुबंध आसन से मिलने वाले फायदे (Benefits of Setubandh Asana)
इसका नियमित अभ्यास करने से कमर दर्द हमेशा-हमेशा के लिए गायब हो सकता है. 
जिनका पैर कमजोर है और जब तब शून्य हो जाता है उसे सेतुबंध आसन करना चाहिए.
पाचन संबंधित एंजाइम के स्राव में यह मदद करता है, लिहाजा आप कब्ज की समस्या से बच सकते हैं.
इसके अभ्यास से आप अपने किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं.
सेतुबंध के अभ्यास से आपको अस्थमा में बहुत हद तक सफलता मिल सकती है.
शीर्षासन के बाद अगर सेतुबंध किया जाये तो थाइरोइड के लिए बहुत प्रभावी है. 
इस योगाभ्यास के करने से रीढ़ की हड्डी में अच्छी लचक देखी जा सकती है.
इस आसन के करने से पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है.
सेतुबंध का अभ्यास करते वक्त रखें ये सावधानियां (Keep these precautions while practicing Setubandha)
अगर घुटने में भी दर्द है तो इसे करने से बचें.
कंधे में तकलीफ होने पर भी इसे नहीं करना चाहिए.
हाईपर एक्टिव थाइरोइड वाले मरीज इसे न करें
ब्लड प्रेशर के मरीज भी इस आसन को न करें
गर्दन में किसी भी तरह का दर्द होने पर इसे न करें
याद रखें कि सेतुबंध करने के समय को धीरे धीरे बढ़ाते जाएं.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: 1 हफ्ते तक चेहरे पर लगाएं किचन में रखी ये चीज, चमकने लगेगा फेस, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

अमेठी में बनेगा पहला शूटिंग रेंज…खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिलेगा, 15 दिन में होगा तैयार

अमेठी में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. जिले के भीमराव अंबेडकर…

Modi Accuses RJD of Stalling Bihar Projects to Avenge 2005 Ouster
Top StoriesNov 3, 2025

मोदी ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के परियोजनाओं को रोकने के लिए 2005 के निष्कासन का बदला लेने के लिए कर रही है

बिहार के सहारसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरजेडी पर हमला बोला, जिसने बिहार में…

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

Scroll to Top