Prasidh Krishna: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच कंगारू टीम ने अपने नाम किया. हालांकि, भारतीय टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जमकर रन लुटाए. उन्होंने इतने रन दिए कि अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी कर लिया. आज तक किसी भारतीय गेंदबाज ने एक टी20 मैच में इतने रन नहीं दिए हैं.
प्रसिद्ध के नाम हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्डटीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 68 रन लुटा दिए. सिर्फ इतना ही नहीं वह कोई विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हुए. इसके साथ ही वह भारत के लिए T20I मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में 4 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे.
T20I की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णा – 68 रन vs ऑस्ट्रेलिया युजवेंद्र चहल – 64 रन vs साउथ अफ्रीका अर्शदीप सिंह – 62 रन vs साउथ अफ्रीकाजोगिन्दर शर्मा – 57 रन vs इंग्लैंड
मैक्सवेल ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
एक समय इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी था लेकिन मैक्सवेल ने 104 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलते हुए भारत से यह जीत छीन ली. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी. इसमें मैक्सवेल ने आखिरी चार गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले मैच में टीम इंडिया के ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 52 गेंदों में शतक ठोका था. उनके इस शतक पर मैक्सवेल की सेंचुरी भारी पड़ती नजर आई.
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 123 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 104) के शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली.

Bhopal Diary | BJP MLA’s controversial remarks ruffle feathers
Second-time BJP MLA Pannalal Shakya’s apprehension at a public event in Guna district about a potential civil war-like…