Sports

Virat Kohli injured or any ad shooting fans asked question on social media after photo viral | Virat Kohli: आंखों में सूजन, नाक पर पट्टी और चोट के निशान… विराट कोहली को अचानक ये क्या हो गया?



Viral Photo of Injured Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसमें उनके नाक पर पट्टी बंधी है, आंखों पर सूजन है. इस फोटो को देखकर फैंस भी हैरान-परेशान हो गए हैं. 
सोशल मीडिया पर खलबलीदुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिससे अचानक खलबली मच गई. इस फोटो को देखकर लोग हैरान-परेशान हो गए. इतना ही नहीं, तमाम लोगों ने ये भी पूछा कि विराट को ये चोट कब और कैसे लगी.
ये है तस्वीर की सच्चाई!
सोशल मीडिया यूजर्स लगातार ये पूछ रहे हैं कि विराट कोहली को ये क्या हुआ. हालांकि ऐसा दावा किया जा रहा है कि विराट एकदम फिट हैं. उनकी तस्वीर में जो मुस्कुराहट है, वही सब बयां कर रही है. विराट ने ये फोटो एक नामी कंपनी के लिए क्लिक कराई है. उन्होंने एक कंपनी के साथ पेड पार्टनरशिप के तहत ये तस्वीर पोस्ट की है. 

वर्ल्ड कप में मचाया धमाल
विराट कोहली ने हाल में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने इस दौरान 96.62 के औसत से रन जोड़े और 3 शतक जमाते हुए कुल 765 रन बना दिए. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. इसी दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में विराट के अब 50 शतक हो गए हैं. सचिन के नाम इस फॉर्मेट में कुल 49 शतक हैं.



Source link

You Missed

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur
Top StoriesDec 17, 2025

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur

GUWAHATI: Gunfire was heard on Tuesday night in Manipur’s Bishnupur district bordering Churachandpur district, sparking fresh tensions among…

Scroll to Top