Sports

भारत से पिटकर बुरी तरह घबराए कंगारू, अचानक 6 खिलाड़ी टी20 सीरीज से हुए बाहर| Hindi News



Australia Updated Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 6 दिग्गज खिलाड़ी अचानक भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बचे हुए 3 मैचों से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बचे हुए आखिरी तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए अपन स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं. 
अचानक 6 कंगारू खिलाड़ी टी20 सीरीज से हुए बाहरग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, एडम जाम्पा, जोश इंग्लिश और सीन एबॉट भारत के खिलाफ बचे हुए आखिरी तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ये सभी खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बीच में ही भारत छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, एडम जाम्पा, जोश इंग्लिश और सीन एबॉट के बाहर होने के बाद बेन द्वाराहुसि, बेन मकडर्मोट, क्रिस ग्रीन और जोश फिलिप को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है. 
टी20 सीरीज में भारत 3-0 से आगे 
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले लगातार दो टी20 मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया अगर तीसरा टी20 मैच भी जीत लेती है तो वह पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत के पास वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराते ही भारत टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 136 मैच जीतने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा. फिलहाल टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत और पाकिस्तान 135-135 जीत के साथ टॉप पर काबिज हैं. 
आखिरी 3 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन द्वाराहुसि, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, एरॉन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मकडर्मोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, केन रिचर्डसन.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top