Uttar Pradesh

इन टमाटरों की मार्केट में है भारी मांग, यूपी का किसान इस खास विधि से कर रहा पैदा, लाखों का है मुनाफा



आशीष त्यागी/बागपत. बागपत का एक किसान टमाटर की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहा है. मचान विधि से हुई इस खेती के टमाटर की मार्केट में अच्छी डिमांड होती है, जिससे किसान को अच्छा मुनाफा मिलता है. किसान ने यूट्यूब से देखकर कुछ अलग करने का सोच और टमाटर उगाकर आज के समय में अच्छा मुनाफा कमा रहा है. किसान की इस खेती को देखने के लिए दूर-दूर से किसान आते हैं.

लहचौड़ा गांव के किसान आदेश का कहना है कि पहले वह अन्य फसलों की खेती करते थे. जिसमें धान, गन्ना, गेहूं की खेती से उन्हें आमदनी कम होती थी. जिसके चलते उन्होंने यूट्यूब से कुछ अलग करने का सीखा और टमाटर की खेती को अपनाया. आज के समय में वह एक एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती कर रहे हैं.

क्या होती है मचान विधि

किसान आदेश ने बताया कि बांस-बल्ली और तार के सहारे टमाटर के पेड़ को बढ़ाया जाता है. जमीन में उगने के बाद टमाटर का पेड़ बांस-बल्लियों के सहारे उगाया जाता है, जिसकी लंबाई करीब 10 से 12 फीट हो जाती है. जमीन पर टमाटर नहीं लगता और उसमें कीड़ा भी कम लगता है. टमाटर का फुलाव और रंग बहुत बढ़िया हो जाता है. इस टमाटर की मार्केट में अधिक डिमांड होती है.

टमाटर की खेती से कमाया अच्छा मुनाफा

यह फसल करीब 90 दिन में तैयार हो जाती है. मचान विधि शेष खेती को करने का अलग ही अंदाज होता है, जिसकी मार्केट में अच्छी वैल्यू टमाटर की मिलती है और जल्दी ही टमाटर को बेचकर मुनाफा कमाया जाता है. इस खेती को देखने के लिए दूर-दूर से किसान उनके खेत पर पहुंचते हैं. किसान एक एकड़ पर करीब सालाना 2 लाख 50 हज़ार रुपए का मुनाफा कमाता है. किसान आने वाले समय में 4 एकड़ जमीन पर इस खेती को करने की तैयारी कर रहा है.

.Tags: Baghpat, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 18:38 IST



Source link

You Missed

Kerala Signs MoU With Education Ministry To Join PM SHRI Schools Scheme
Top StoriesOct 24, 2025

केरल ने शिक्षा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं पीएम श्री स्कूल्स योजना में शामिल होने के लिए

नई दिल्ली: केरल ने गुरुवार को केंद्र सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए, अधिकारियों ने कहा।…

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

सुल्तानपुर समाचार: जिसकी खुद खोली थी हिस्ट्रीशीट, उसी के साथ जन्मदिन मना रहे थे थानेदार साहब, अब हुआ एक्शन।

सुल्तानपुर में पुलिस अधिकारी की हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति के साथ जन्मदिन मनाने की तस्वीर ने पुलिस महकमे में…

Scroll to Top