Health

These People Should Not Eat Dates Side Effects Khajoor Khane K Nuksan | Dates: इन लोगों को गलती से भी नहीं खाना चाहिए खजूर, शरीर पर हो सकता है ‘उल्टा असर’



Side Effects Of Eating Dates: खजूर एक बेहत पौष्टिक फल है ये टेस्ट में जितना लजीज है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद माना जाता है. इसमें न्यूट्रिएंट्स की कोई कमी नहीं होती. खजूर खाने से शरीर को कार्बोहाइड्रेट हासिल होता है, जिससे इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमें कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते है.इसके अलावा भरपूर मात्रा में कैलोरी, फाइबर, विटामिन बी 6, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम और कॉपर मिलता है. 
इन हालात में अच्छा नहीं है खजूर
इतने फायदे होने के बावजूद खजूर खाने के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, यही वजह है कि हर कोई इसका सेवन नहीं कर सकता. कुछ लोग हद से ज्यादा खजूर खाने लगते हैं, जो सही तरीका नहीं है. आइए जानते हैं कि किन परेशानियों में खजूर से दूरी बना लेनी चाहिए.
1. लो ब्लड शुगर टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए खजूर मीठे का एक बेहतर विकल्प साबित होता है, लेकिन अगर इसे हद से ज्यादा खाया जाए तो आप हाइपोग्लायसेमिया (Hypoglycemia) के शिकार हो सकते हैं, ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लड शुगर लेवल बेहद कम हो जाता है. इससे शरीर में कमजोर और चक्कर आने की शिकायत हो सकती है.
2. मोटापाखजूर में अच्छी खासी कैलोरी पाई जाती है, अगर आप वजन घटाने के लिए इसका सेवन करना चाहते हैं, तो हो सकता कि ये इतना कारगर न हो. इसके लिए दूसरे ड्राई फ्रूट का विकल्प चुना जा सकता है.
3. एलर्जीएक लिमिट से ज्यादा खजूर खाने से या तो एलर्जी हो सकती है, या बढ़ सकती है. दरअसल इस मीठे फल में काफी मात्रा में सल्फाइड पाए जाते हैं जो एलर्जी पैदा कर सकती है. तई लोगों को आंखों में खुजली आना, आंखों का लाल होना और आंखों में खुजली होना जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top