Hardik Pandya News: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के लिए मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में वापसी के लिए तैयार हैं, क्योंकि ‘आल कैश ट्रेड’ (पूर्ण रूप से नकद) सौदा पूरा होने के करीब है. हार्दिक पांड्या का नाम हालांकि रविवार को उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस द्वारा घोषित रिटेन खिलाड़ियों की सूची में शामिल था. रविवार को खिलाड़ियों की ‘रिलीज’ (निकालना) और ‘रिटेन’ (बरकरार रखना) करने का आखिरी दिन था, लेकिन ‘ट्रेडिंग विंडो’ (खिलाड़ियों की अदला बदली का समय) 12 दिसंबर तक खुली रहेगी, जबकि ‘मिनी नीलामी’ 19 दिसंबर को दुबई में होगी.
हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी?
हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी और 2021 तक टीम में रहे थे. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने चार खिताब जीते थे. गुजरात टाइटंस को 2022 में शामिल किया गया और अहमदाबाद की इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें चुना और टीम का कप्तान भी बनाया. हार्दिक पांड्या ने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब दिला दिया और उनकी अगुवाई में टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी, जिसमें उसे चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.
इस बड़ी डील ने सभी को किया हैरान
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से पहले टाइटंस के साथ अपने दो साल के जुड़ाव को खत्म करके मुंबई इंडियंस में फिर से शामिल हो सकते हैं. मुंबई की टीम ने आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा को अपना कप्तान बनाया है, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ‘रिलीज’ कर दिया गया है. आर्चर अब भी कोहनी की सर्जरी से उबर रहे हैं. इस कदम से हार्दिक पांड्या आईपीएल में ‘ट्रेड’ किए गए कुछ कप्तानों में से एक बन जाएंगे. इससे वह रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के साथ शामिल हो जाएंगे जिन्हें 2020 में ‘ट्रेड’ किया गया था.
(Source Credit – PTI)
उत्तर प्रदेश समाचार : बिना गारंटी के बैंक रोजगार के लिए लोन नहीं दे रहा है? तो ऐसे करें अप्लाई… झटपट मिलेगा पैसा
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक सुनहरा अवसर है जो बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने…

