Uttar Pradesh

84 घाट..11 लाख दीपक..CM योगी, राजनाथ समेत कई हस्तियां देखेंगे काशी में देव दिवाली की यह भव्यता, PM ने कही- यह बात



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: काशी के देव दिवाली अपने भव्यता के लिए पूरी  दुनिया में मशहूर है.इस बार देव दिवाली पर 11 लाख दीपों से काशी के अर्धचंद्राकार घाट जगमग होंगे. 27 नवम्बर को देव दिवाली के इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह समेत 70 देशों के राजदूत और कई विदेशी मेहमान शामिल होंगे.

देव दिवाली के इस उत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी उत्साहित हैं. रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देव दिवाली का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरा तो मन करता है कि ‘मैं काशी की देव दिवाली देखूं , लेकिन इस बार मैं काशी नहीं जा पा रहा हूं.’

84 घाट पर 11 लाख जलेंगे दीप

बता दें कि इस बार देव दिवाली पर काशी के 84 घाट और गंगा उस पार रेत पर कुल मिलाकर 11 लाख दीप जलेंगे. इसके अलावा शहर के कुंड और तालाबों पर भी लाखों दीप जगमग होंगे. इसके अलावा महाआरती का आयोजन भी होगा.

दो घाटों पर होगा लेजर शो

वाराणसी के चेतसिंह घाट के अलावा काशी विश्वनाथ धाम के गंगद्वार की दीवारों पर लेजर शो का आयोजन होगा. इस लेजर शो के जरिए काशी,शिव और बाबा विश्वनाथ की महिमा सुनाई जाएगी.इसके अलावा ग्रीन आतिशबाजी भी होगी.

होटल नाव हॉउस फुल

जानकारी के मुताबिक, इस बार की देव दिवाली में पूरे दुनिया से पांच लाख से ज्यादा पर्यटक इस अद्भुत छठा को निहारेंगे. इसके लिए काशी के सभी होटल और लॉज महीनेभर पहले से ही फुल है.इसके अलावा नाव की बुकिंग भी फुल हो चुकी है.
.Tags: Diwali, Hindi news, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 21:03 IST



Source link

You Missed

AP CS Directs Timely Aid To SC, ST Atrocity Victims
Top StoriesOct 9, 2025

एपी सीएस ने एससी, एसटी अत्याचार पीड़ितों को समय पर सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के जिला कलेक्टरों को सामान्य श्रेणी और अनुसूचित जनजाति समुदायों के प्रति होने वाले अत्याचारों…

Scroll to Top