Sports

MS Dhoni cleaned wiped fan super bike by his t shirt video viral on social media | VIDEO: धोनी की इसी सादगी पर तो लोग मरते हैं! टीशर्ट से फैन की बाइक साफ करने लगे



MS Dhoni Viral Video : भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस बड़ी संख्या में दुनियाभर में मौजूद हैं. वह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अगस्त 2020 में अलविदा कह चुके हैं लेकिन आज भी जब वह आईपीएल मैच के लिए स्टेडियम में होते हैं तो फैंस का रोमांच चरम पर रहता है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार कर सकते हैं. अक्सर उनके वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वह अपनी टी-शर्ट से फैन की बाइक साफ करने लग गए.
वायरल हुआ धोनी का वीडियोएमएस धोनी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक प्रशंसक उनसे बाइक पर ऑटोग्राफ के लिए कहता है. धोनी उसका दिल रखते हैं और मना भी नहीं करते. धोनी उस प्रशंसक की सुपर-बाइक पर साइन करने से पहले उसे साफ करते हैं. कमाल तो ये होता है कि धोनी अपनी टी-शर्ट से ही बाइक साफ कर देते हैं.

 
धोनी के पास है बाइक्स का कलेक्शन
42 साल के धोनी का बाइक को लेकर प्यार किसी से छिपा नहीं है. अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी के पास बाइक्स का कलेक्शन है, जिसमें यामाहा, डुकाटी, कावासाकी जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास कॉन्फेडरेट X132 हेलकैट, विंटेज नॉर्टन जुबली 250 और कई अन्य बाइक के दुर्लभ मॉडल भी हैं.



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top