Uttar Pradesh

CSJMU : कानपुर यूनिवर्सिटी को NAAC ग्रेंडिंग में मिला A++, वीसी बोले-स्‍टूडेंट्स को मिलेंगे जॉब के अच्‍छे मौके



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. यूपी के कानपुर विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. नैक (NAAC) की ओर से कानपुर विश्वविद्यालय को रेटिंग जारी की गई है, जिसमें विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड दिया गया है. इसी के साथ कानपुर विश्वविद्यालय देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल हो गया है. इसके पहले विश्वविद्यालय के पास बी ग्रेड था. जानिए कैसा रहा बी ग्रेड से ए प्लस प्लस का कानपुर विश्वविद्यालय का सफर.

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा कानपुर विश्वविद्यालय का निरीक्षण 3 से 5 अक्टूबर के बीच में किया गया था. नैक की टीम छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय के विभागों द्वारा संचालित हो रहे तरह-तरह के प्रोग्राम, एलुमनाई एसोसिएशन, शिक्षकों और स्‍टूडेंट्स से इंटरेक्शन करते हुए विश्वविद्यालय को लेकर जानकारी ली थी. इसमें टीम द्वारा विश्वविद्यालय के एकेडमिक्स, अनुसंधान, खेल शोध समेत अन्य चीजों के बारे में जानकारी ली थी. इसके आधार पर अब यह रेटिंग जारी की गई है. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में भी A प्लस प्लस ग्रेड मिलने से शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन में खुशी का माहौल है.

कई पहलुओं पर परखने के बाद मिली रैंकिंगकानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक ने बताया कि लगातार विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है. चाहे वह अकादमी का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या फिर अनुसंधान हो, विश्वविद्यालय रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. आज कानपुर विश्वविद्यालय देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. वहीं, अब यह नैक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है. अब यहां से निकलने वाले छात्र-छात्राओं को आगे रोजगार में भी काफी अच्छे अवसर मिलेंगे. इससे पहले 2006 और 2015 में नैक टीम द्वारा विश्वविद्यालय को भी ग्रेड दिया गया था.

.Tags: Kanpur news, University education, UP newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 05:59 IST



Source link

You Missed

SC's three-judge bench to hear whether litigant should first approach sessions court for anticipatory bail
Top StoriesNov 12, 2025

सीजेआई की तीन सदस्यीय बेंच को सुनवाई के लिए कहा गया है कि क्या याचिकाकर्ता पहले सेशन कोर्ट में अपेक्षित जमानत के लिए आवेदन करना चाहिए

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय की एक तीन सदस्यीय बेंच यह तय करेगी कि यह “दल का चयन” है…

Scroll to Top