Sports

cricket south africa has officially appointed laura wolvaardt as captain of the womens team in all 3 formats| Cricket South Africa: क्रिकेट साउथ अफ्रीका का बड़ा ऐलान, इस 24 वर्षीय प्लेयर को मिली तीनों फॉर्मेट की कमान



Laura Wolvaardt: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, एक 24 वर्षीय खिलाड़ी को क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है. यह बदलाव पुरुष क्रिकेट में नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट में हुआ है. इसके साथ ही बांग्लादेश के साथ होने वाले आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी हो गया है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है.
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तानसाउथ अफ्रीका महिला टीम की 24 वर्षीय बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को टीम का तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान बना दिया गया है. बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा, ‘वोल्वार्ट ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही हुए दौरों के दौरान अंतरिम कप्तान के रूप में एक सफल कार्यकाल पूरा किया है. उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाते हुए लगातार दो वनडे सीरीज 2-1 से जिताई हैं. बता दें कि सिर्फ 24 साल की उम्र में वोल्वार्ट 86 वनडे और 59 T20I खेल चुकी हैं. वनडे में उन्होंने 30 अर्द्धशतक और 4 शतक के साथ 3,421 रन बनाए हैं. वहीं, T20 में 32.82 की औसत के साथ 1,313 रन भी बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं.
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) November 24, 2023
T20 स्क्वॉड का भी हुआ ऐलान
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को आगामी 3 से 23 दिसंबर के बीच बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में ही टी20 सीरीज भी खेलने वाली है. इसके लिए भी टीम का ऐलान हो चुका है. इस स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस सीरीज में लौरा वोल्वार्ट ही कप्तान के रूप में नजर आने वाली हैं.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड
लौरा वोल्वार्ट(कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, लारा गुडॉल, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगसे, डेल्मी टकर.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Scroll to Top