Uttar Pradesh

Asia Cup 2023: अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में लखनऊ के नमन को मौका, जानें इस खिलाड़ी की खासियत



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर-19 एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में लखनऊ के रहने वाले नमन तिवारी को भी चुना गया है. इस टीम की कमान पंजाब के स्टार खिलाड़ी उदय सहारण को सौंपी गई है. टूर्नामेंट दुबई में आयोजित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 8 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल 17 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम में लखनऊ के उभरते हुए सितारे नमन तिवारी को शामिल किया गया है.

लोकल 18 से खास बातचीत में नमन ने बताया कि भारत को रिप्रेजेंट करना उनका बचपन से ही सपना था. इसमें भाग लेना उनके करियर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित होगा, क्योंकि यहां से उनके आगे के क्रिकेट को एक नया मुकाम मिलेगा. बताया की तैयारी पूरी है और लक्ष्य जीत का है. कहा कि मेरा सपना भारत का सबसे तेज गेंदबाज बनने का है और मैं दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार होना चाहता हूं.

जानिए नमन तिवारी के बारे मेंबाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी राजस्थान रॉयल्स के पिछले दो सीजन से नेट गेंदबाज के तौर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया था. उनको ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिला था. 2021-22 कूच बिहार ट्रॉफी और 2022 वीनू मांकड ट्रॉफी में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपना लोहा मनवाया. नमन तिवारी लखनऊ के रहने वाले हैं. लखनऊ की ही एक क्रिकेट एकेडमी को 12 साल की उम्र में ज्वाइन किया था. नमन को बल्लेबाजी का भी शौक है.

ऐसा रहा अब तक का सफरनमन ने यूपी की तरफ से अंडर-16 क्रिकेट खेला है और फिर लगातार दो साल राज्य की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. नमन भारत की अंडर-19 संभावित खिलाड़ियों के कैंप का हिस्सा 2021-22 सीज़न और 2022-23 सीजन में रह चुके हैं. 2021-22 कूच बिहार ट्रॉफी और 2022 वीनू मांकड ट्रॉफी में भी सफल गेंदबाज रहे हैं. नमन के पिता एक कॉन्ट्रैक्टर होने के अलावा एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट हैं, वहीं मां गृहणी हैं.
.Tags: Asia cup, Cricket news, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 22:18 IST



Source link

You Missed

INDIA bloc to release election manifesto in Patna today, Rahul likely to skip event
Top StoriesOct 28, 2025

भारतीय समूह आज पटना में चुनाव घोषणापत्र जारी करेगा, राहुल की मौजूदगी संभव नहीं है

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन का संयुक्त चुनावी घोषणापत्र मंगलवार शाम को जारी किया जाएगा। इस…

आलू, लहसुन, हरी सब्जियां और नींबू, किचन के हर काम होंगे मिनटों में पूरे
Uttar PradeshOct 28, 2025

स्ट्रेशन पर भारी थैला लिए यात्री, GRP ने पूछा-क्या है, बोला- पूजा का सामान, फर्श पर रखते ऐसी चीज बही, हो गया कबाड़ा – उत्तर प्रदेश समाचार

जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर यात्री से की तलाशी और पूछा, क्या है इसमें, बोला- पूजा का सामान,…

Scroll to Top