Uttar Pradesh

कंबल, पश्मीना शॉल से जैकेट और स्वेटर तक, यूपी में यहां सस्ते में करें गर्म कपड़ों की खरीदारी, जानें कीमत



संजय यादव/बाराबंकी: नवंबर माह खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में ठंड ने भी धीरे-धीरे अपना एहसास कराना शुरू कर दिया है. सर्दी का मौसम शुरू होती ही ऊनी कपड़ों का बाजार एक बार फिर अपने फिर परंपरागत अंदाज में सज चुका है. यहां पर ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक के ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. यहां पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और युवतियों से लेकर महिलाओं तक की हर डिमांड पूरी हो रही है.

छोटे बच्चों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में ऊनी कपड़े भी बाजार में मौजूद रहते हैं. बाराबंकी शहर केनेवलेट चौराहेपर स्थित पुराने उपभोक्ता भंडार पर हिमालयन मार्केट लगी है. यहां पर बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए तरह-तरह के गर्म कपड़े की वैरायटी उपलब्ध है. शहर से लेकर जिले के लोगों के लिए या मार्केट काफी पसंद आ रहा है. यहहिमालयन बाजार ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है.

मिलेंगे ये सभी ऊनी कपड़ेठंड के मौसम में 4 महीने लगने वाले इस बाजार में ऊनी गर्म कपड़े कंबल पश्मीना शाल जैकेट, स्वेटर, गर्म कुर्ती आदि की बिक्री कर रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि हम हिमाचल और तिब्बत से ज्यादातर वूलन के कपड़े लेकर आते हैं. जिसमें वूलन के बहुत सारे वैराइटीज होते है. जैसे की लेडीज स्वेटर, जैकेट, पश्मीना, शाल, कंबल, दस्ताना, टोपी एवं बच्चों के गर्म कपड़े. हमारे यहां लो प्राइज़ से लेकर हाई तक के प्राइस हैं.

इतनी है कीमतहमारे यहां 100 रुपए से गर्म कपड़ों की शुरुआत है और 3 हजार रुपए तक के कपड़े मौजूद है. हिमालयन मार्केट में एक दाम की दुकान है. हमारे यहां कपड़ों की क्वालिटी बेहद अच्छी है. इसलिए शहर के साथ जिले के लोग खरीदारी करने आते हैं.
.Tags: Barabanki News, Local18, Uttar pradesh news, Winter SessionFIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 17:03 IST



Source link

You Missed

सुगौली में बदला चुनावी समीकरण, तेज प्रताप की JJD को महागठबंधन का समर्थन
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: मेयर प्रमिला पांडेय ने कानपुर में टूटे फूटे सड़कों से नाराज होकर कहा कि वह मुख्यमंत्री के सामने बैठ जाएंगी।

कानपुर की खस्ताहाल सड़कों से परेशान जनता की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडे ने की कार्रवाई कानपुर: यूपी…

Scroll to Top