Uttar Pradesh

फरीदाबाद से 30 मिनट में पहुंचेंगे नोएडा-गुरुग्राम, घर खरीदने में न करें देर, हाई स्‍पीड ट्रेन बढ़ाने जा रही प्रॉपर्टी के रेट



High Speed Train in Delhi NCR: दिल्‍ली से एनसीआर के सभी शहर अच्‍छी तरह कनेक्‍टेड हैं. हालांकि इन शहरों में आपस में आवाजाही को बेहतर करने के लिए मेट्रो ट्रेन से लेकर, हाई स्‍पीड ट्रेन, रैपिड रेल, बुलेट ट्रेन, बसें आदि चलाई जा रही हैं. दिल्‍ली-नोएडा से काफी हद तक जुड़ चुका फरीदाबाद अब सीधे तौर पर गुरुग्राम से भी जुड़ने जा रहा है. एनसीआर के इन तीनों शहरों में रहने वाले लोगों के खुशखबरी है कि फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी फरीदाबाद से नोएडा के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रही है.

3 घंटे का सफर सिर्फ 30 मिनट में… योजना के अनुसार हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर को पहले फरीदाबाद से नोएडा के बीच चलाने की योजना है. बाद में इसे गुरुग्राम से भी जोड़ा जायेगा. लिहाजा 3 घंटे का सफर महज 30 मिनटों में सिमट जाएगा. हाई स्‍पीड ट्रेन के चलने से फरीदाबाद से मात्र 30 मिनट में ही दोनों शहरों में पहुंचा जा सकेगा. अभी इन दोनों शहरो में जाने के लिए भारी जाम का सामना करना पड़ता है. साथ ही काफी समय भी लगता है.

हालांकि ट्रेन कॉरिडोर के बन जाने से इन तीनों शहरों में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. तीनों शहरों के इंटर कनेक्‍टेड होने और कम समय में सफर होने के चलते यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में भी उछाल आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में यहां कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों ही तरह की जमीन, प्‍लॉट, फ्लैट आदि की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी होने की उम्‍मीद है.

मास्टर प्लान 2041 में हाई स्पीड कॉरिडोर को ग्रीन एक्सप्रेस वे के साथ तैयार किया जा सकता है. पहले हाई स्पीड ट्रेन को जेवर ग्रीन एक्सप्रेसवे के साथ वाले रूट पर बनाया जाएगा, बाद में इसके रूट में बदलाव भी हो सकता है. ऐसे में रियल एस्‍टेट से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो इस कॉरिडोर के सहारे सहारे बनने वाले इलाकों में प्रॉपर्टी के दाम बेहतर होने जा रहे हैं.

ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी बेहतरफरीदाबाद से बड़ी संख्या में व्यवसाई नोएडा और गुरुग्राम जाते हैं लेकिन फिलहाल फरीदाबाद से नोएडा के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट की कोई व्यवस्था नहीं है. नोएडा का सड़क मार्ग भी आसान रूट नहीं है. अगर आपको नोएडा से फरीदाबाद जाना है तो पहले बदरपुर बॉर्डर जाना पड़ता है फिर वहां से बस बदल कर फरीदाबाद जाना संभव हो पाता है.

क्‍या कहते हैं रियल एस्‍टेट के मास्‍टर्स… मिग्सन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यश मिगलानी कहते हैं कि हाई स्पीड ट्रेन शुरू होने से नोएडा और फरीदाबाद के साथ ही गुरुग्राम की दूरी काफी कम हो जाएगी. यात्रा का समय कम लगेगा. जहां दिल्‍ली में ही एक जगह से दूसरी जगह जाने में घंटों लग जाते हैं वहीं यहां फरीदाबाद से गुरुग्राम, नोएडा का सफर आधे घंटे में पूरा हो जाएगा. इस चीज से यहां निवेश की संभावना बढ़ेगी.

एमआरजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत गोयल कहते हैं कि हाई स्‍पीड ट्रेन कॉरिडोर के आसपास या कहें कि करीब दो किमी की दूरी तक रिहायशी के साथ ही व्यावसायिक प्रॉपर्टी की बिक्री में भी उछाल आने की संभावना है. अभी ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा न होने से फरीदाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बायर्स कम मिलते है. साथ ही फरीदाबाद में प्रॉपर्टी में निवेश करने में थोड़ा संकोच करते हैं, लेकिन अब यह आदत बदलेगी.

अंसल हाउसिंग के डायरेक्टर कुशाग्र अंसल और काउंटी ग्रुप के डायरेक्‍टर अमित मोदी कहते हैं कि फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम के लिए सड़क मार्ग के अलावा मेट्रो की सुविधा भी है लेकिन इस दौरान तीसरे राज्‍य दिल्‍ली से होकर जाना पड़ता है, वहीं इसमें कम से कम एक घंटे का समय भी लगता है, हालांकि अब हाई स्‍पीड ट्रेन से एनसीआर के तीन बड़े महत्‍वपूर्ण शहर एक पास आ जाएंगे. ऐसे में इसका असर पूरी तरह रियल एस्‍टेट के कारोबार पर पड़ेगा. आने वाले समय में यहां न‍िवेश करना फायदे का सौदा है.
.Tags: Faridabad News, Gurgaon S07p09, Noida newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 15:51 IST



Source link

You Missed

करण जौहर ने पिता संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं कथक करता था और वो...'
Uttar PradeshNov 7, 2025

पानी की बचत, बंपर पैदावार, किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहा पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम, ऐसे उठाएं लाभ।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के…

Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों को दोहराने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top