Sports

rinku singh follow and copy former indian batter suresh raina himself revealed in a recent interview| Rinku Singh: इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को फॉलो और कॉपी करते हैं रिंकू सिंह, धोनी नहीं; ये है नाम



‘Raina’ Rinku’s Idol: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में पहला टी20 मैच खेला गया. भारत की इस मैच में जीत के लिए रिंकू सिंह ने अहम योगदान दिया. उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था, लेकिन वह नो बॉल हो गई और शॉट काउंट नहीं हुआ. क्योंकि भारत को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की दरकार थी, इसलिए नो बॉल से ही भारत जीत गया. इसके बाद से ही रिंकू सिंह सुर्खियों में हैं. रिंकू ने जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि वह किस बल्लेबाज को फॉलो करते हैं और उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं.
इस बल्लेबाज को कॉपी करते हैं रिंकू’फिनिशर’ का टैग अपने नाम के आगे लगा चुके रिंकू सिंह ने बताया है कि वह पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के बहुत बड़े फैन हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रिंकू ने बताया, ‘मैं सुरेश रैना भैया का बहुत बड़ा प्फैन हूं. मैं उन्हें फॉलो और कॉपी करने की कोशिश करता हूं. उन्होंने मेरे जीवन और करियर में एक बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने के दौरान बल्ले, पैड और मेरी जरूरत की हर चीजों के लिए मदद की है. उन्होंने बिना कुछ पूछे या कहे लगभग हर जरूरी चीज मुझे भेजी है. वह मेरे लिए सब कुछ हैं. जब भी मैं संदेह में होता हूं तो मैं रैना भैया को बुलाता हूं. वह मेरे लिए एक बड़े भाई से भी बढ़कर हैं. उन्होंने मुझे सिखाया है कि दबाव कैसे हैंडल करना है.’
टी20 वर्ल्ड में सेलेक्शन को लेकर कही ये बात  
बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसके लिए जब रिंकू से टीम में सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, मैं तैयार हूं. मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. अगर मुझे मौका मिला तो मैं इसे जरूर लपकूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा. चाहे कोई भी फॉर्मेट हो या दुनिया में कहीं भी हो. अगर मुझे मौका मिला तो मैं अपना सौ प्रतिशत दूंगा. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी.’ 
‘सपना जी रहा हूं’
उन्होंने भारत के लिए खेलने पर कहा, ‘मैं अलीगढ़ से आईपीएल में और भारत के लिए खेलने वाला एकमात्र पुरुष क्रिकेटर हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हर क्रिकेटर का सपना भारत के लिए खेलना और विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना होता है. मैं भी यही सपना जी रहा हूं. मुझे नहीं पता कि जब मैं विश्व कप टीम में अपना नाम देखूंगा तो मेरा क्या रिएक्शन होगी, लेकिन मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं. मैं वास्तव में इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहा हूं.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

फर्म शुभम जायसवाल की, मोबाइल नंबर सपा नेता के भाई का, कफ सिरप तस्करी कांड में बड़ा खुलासा

ऋषभ मणि त्रिपाठी/लखनऊः कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट में शामिल सबसे बड़ी कंपनी का सपा नेता से कनेक्शन सामने…

Scroll to Top