Sports

IPL 2022 retention Shocking news CSK not retain Suresh Raina and Faf du Plessis Mega Auction |IPL: जिन प्लेयर्स ने धोनी के साथ CSK को बनाया बेस्ट, उनको ही ड्रॉप कर टीम ने की नाइंसाफी



नई दिल्ली: आईपीएल के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. ये दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. सीएसके की टीम आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक रही है. इस टीम ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. सीएसके की टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, लेकिन रिटेन होने वाली लिस्ट में उन दो खिलाड़ियों का नाम नहीं है, जिन्होंने सीएसके को कई बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 
इन खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी सीएसके 
ESPNcricinfo के मुताबिक सीएसके की टीम ने बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja),आईपीएल 2021 अपने खेल से सभी का दिल जीत लेने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को रिटेन कर लिया है. मोईन ने अपने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ घातक गेंदबाजी से सीएसके को कई मैच जिताए हैं. 
BREAKING: ESPNcricinfo understands that Chennai Super Kings have retained MS Dhoni, Ravindra Jadeja, Ruturaj Gaikwad and Moeen Ali ahead of the #IPL2022 mega auction.
https://t.co/AWohLjILXn pic.twitter.com/oJvkkZdhJh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 29, 2021
 
धोनी के बेहतरीन साथी रहे ये खिलाड़ी 
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने शांत दिमाग और शातिर बल्लेबाजी से सीएसके की टीम को कई मैच जिताए हैं. उनकी करिश्माई कप्तानी में ही सीएसके ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. धोनी के अलावा दो और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इन खिलाड़ियों को सीएसके रिटेन नहीं कर रही है. 
CSK का मजबूत स्तंभ रहा है ये खिलाड़ी 
मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सीएसके के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं. रैना आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. रैना बहुत ही शानदार फिल्डर भी हैं, उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. सिर्फ एक फाइनल को छोड़कर रैना सीएसके द्वारा खेले गए हर फाइनल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इतने खतरनाक बल्लेबाज को सीएसके रिटेन नहीं कर रही है. 
फाइनल जिताने वाला खिलाड़ी 
फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने सीएसके को अकेले अपने दम पर आईपीएल 2021 का फाइनल जिताया था. उन्होंने फाइनल में  86 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. डुप्लेसिस ने आईपीएल में कुल 100 मैच खेलकर 2935 रन बनाए हैं. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी से सभी गेंदबाज खौफ में रहते हैं. वह बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं,  लेकिन डुप्लेसिस को इस बार सीएसके की टीम रिटेन नहीं कर रही है. 
30 नवंबर तक फाइनल होगी लिस्ट
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मद्देनजर पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. उम्मीद है कि 2 नई टीमों को ये छूट होगी कि वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रिटेन करने का ऑप्शन नहीं है.  




Source link

You Missed

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

Scroll to Top