Uttar Pradesh

Digital Health Card: आपके पास है ये हेल्थ कार्ड? कागजातों से छुटकारा, कहीं भी कराएं इलाज, रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन



अंजली शर्मा/कन्नौज: आयुष्मान भारत डिजिटल कार्ड बनने से लोगों को सरकारी अस्पतालों में अब लंबी-लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं ग्रामीणों को एक और बड़ी समस्या से अब इस कार्ड के होने से निजात मिल जाएगी. किसी भी बीमारी से जुड़े पुराने से पुराने कागजात संभालने की परेशानियों से भी अब ग्रामीणों को छुटकारा मिल जाएगा. बस एक क्लिक से यह हेल्थ कार्ड सारी चीज सामने लाकर रख देगा. अगर आपका यूनिक आभा हेल्थ कार्ड बन गया तो यह आपके और डॉक्टर दोनों के लिए फायदेमंद होगा.

इससे मरीज को डॉक्टर से दिखाने के लिए मेडिकल फाइल ले जाने से छुटकारा मिलेगा ही साथ ही डॉक्टर भी मरीज का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसकी बीमारियों का पूरा डाटा निकाल लेंगे. इसके आधार पर ही आगे का इलाज शुरू हो सकेगा. इस यूनिक हेल्थ कार्ड के जरिए पता चल सकेगा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीज को इलाज की सुविधा का लाभ मिलता है या नहीं.

कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड ?ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी, एएनएम सेंटर और आशा स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से यह कार्ड बनाए जा रहे हैं. यह कार्ड आभा हेल्थ कार्ड के नाम से बनाए जाएंगे. जिस व्यक्ति की हेल्थ आईडी बनेगी. उससे उसका आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिया जाएगा. इसकी सहायता से यूनिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. इस हेल्थ कार्ड पर 14 डिजिट के नंबर होंगे जो उसकी मुख्य आईडी होगी. यह हेल्थ कार्ड बिल्कुल आधार कार्ड के जैसा होगा. इसको बनाने में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा.

क्या बोले सीएमओकन्नौज सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि यह एक ऐसा कार्ड है जो लाइफ टाइम तक साथ रहेगा. किसी भी उम्र किसी भी वर्ग का व्यक्ति इसको अपने आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य निर्धारित जगह पर जाकर बनवा सकता है. इसके बाद वह व्यक्ति जहां पर भी इलाज कराएगा उसका सभी डाटा इसमें फीड होता रहेगा. इसके बाद उसको किसी भी तरह की फाइलें या कागजात संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस तरह काम आएगा ये कार्डयह कार्ड दिखाने के बाद संबंधित डॉक्टर तुरंत यह जान जाएगा कि इस व्यक्ति को किस-किस तरह की समस्या हुई और कहां-कहां इनका ट्रीटमेंट किन-किन दवाइयां पर चला है. यह कार्ड लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. इसके लिए लोगों को अपना आधार नंबर और अपना मोबाइल नंबर कार्ड बनने वाली जगह पर देना होता है. इसके बाद यह कार्ड उनको बड़ी ही आसानी और निशुल्क प्राप्त हो जाएगा.
.Tags: Health News, Kannauj news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 10:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

Scroll to Top