अभिषेक माथुर/हापुड़. तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर श्रद्धालुओं से गुलजार है. यहां चल रहे कार्तिक पूर्णिमा के मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही पूजा-पाठ से तीर्थनगरी में अलग अलग अंदाज में दिख रही है. एक ओर घाटों पर जहां घंटे घड़ियालों की मधुर धुन मंत्रमुग्ध कर रही है, तो वहीं गंगा किनारे सजे दीपों से ब्रज के घाटों पर अलौकिक छटा बिखर रही है. गढ़मुक्तेश्वर के घाट हर-हर गंगे के जयकारों से गुंजायमान है.आपको बता दें कि महाभारत कालीन पौराणिक मेला गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे कार्तिक माह में लगता है. यहां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से श्रद्धालु लाखों की संख्या में आते हैं. 26 नवंबर को यहां मुख्य स्नान है. इसके लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है. यही वजह है कि श्रद्धालुओं के यहां आने से तीर्थनगरी पूरी तरह से गुलजार है. यहां आने वाले श्रद्धालु मां गंगा की आरती कर रहे हैं. दीपों से गंगानगरी को सजाया जा रहा है. छात्राएं गंगा के घाटों पर रंगोली बना रही हैं.कार्तिक महीने में लगता है भव्य मेलाहापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़ गंगा मेले में पुलिस की तैयारियों को लेकर बताया कि 17 तारीख से शुरू हुआ यह मेला 29 नवंबर तक चलेगा. यहां मुख्य स्नान 26 और 27 नवंबर को होगा. जिसमें करीब 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसी को देखते हुए मेला क्षेत्र को तीन जोन में डिवाइड किया गया है. जिसमें 22 थाने और इतने ही वॉच टावर हैं. 2200 पुलिस कर्मी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से यहां तैनात किये गये हैं. साथ ही पीएसी कंपनी, एनडीआरएफ और लोकल गोताखोर रखे हुए हैं..FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 07:17 IST
Source link
गाजियाबाद में आई सब्जी खरीदारों की बहार, इस बार कीमतों में तगड़ी राहत, जानें मटर-टमाटर का ताजा हाल
Last Updated:December 25, 2025, 04:16 ISTGhaziabad News : सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हरी सब्जियों की बाढ़…

