Uttar Pradesh

Alert! बदल रहा मौसम…बढ़ रहा हार्ट अटैक, युवाओं को भी रहना होगा सतर्क, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट



रजत भटृ/गोरखपुर: मौसम के बदलाव से लोगों में कई तरह की बीमारी और वायरल भी देखने को मिलता है. वहीं इस मौसम में कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के मरीजों की भी समस्याएं बढ़ जाती है. डॉक्टर का कहना है कि यंग जनरेशन को भी खास करके अपना ध्यान रखना होगा. इस बार जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के केस भी बढे हैं.

किसी का सर दर्द, कमर दर्द, तो सीने में जकड़न और सर चक्कर आने जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है. डॉक्टर का कहना है कि इन चीजों को नजर अंदाज न करें और इससे सावधान रहें. बदलते मौसम में खास करके अस्थमा, हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट जैसे मरीजों को काफी समस्याएं होने लगती है. इन मौसम में इन लोगों को सावधानी बरतनी है.

बढ़ रहीं मरीजों की संख्यावहीं जिला अस्पताल मे कार्डियक अरेस्ट के 9 से 10 मैरीज, तो हार्ट अटैक के 10 से 15 मैरिज के मामले आ रहे हैं. तो वहीं मेडिकल कॉलेज में भी कार्डियक अरेस्ट के 15 से 20 और हार्ट अटैक के 25 से 30 मामले आ रहे हैं. जिला अस्पताल के SIC राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि, बदलते मौसम में लोगो को भी ध्यान रखना होगा. गरम पानी और गर्म कपड़े पहन के रखने होंगे.

दिखे ये लक्षणों तो हो जाएं अलर्टजिला अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट के डॉक्टर रोहित गुप्ता बताते हैं कि, युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले आ रहे हैं. उन्हें भी सावधानी बरतनी होगी जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की ECG और ईको कराई जा रही है. इस मौसम में शुगर और ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को भी सावधानी बरतनी होगी. कार्डियक अटैक को लेकर कई लोगों में ब्रेन स्ट्रोक और लकवा मारने का भी डर रहता है. इसीलिए खास करके इन मौसम में लोगों को काफी ध्यान रखना होगा. हर वक्त गर्म पानी, गर्म कपड़ा और खाने पीने की चीजों पर ध्यान देना हो.
.Tags: Cardiac Arrest, Gorakhpur news, Heart attack, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 15:54 IST



Source link

You Missed

UP will use tech to identify infiltrators, Yogi says can be model for other states
Top StoriesDec 11, 2025

उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों की पहचान करने के लिए तकनीक का उपयोग करेगा, योगी ने कहा कि यह अन्य राज्यों के लिए मॉडल हो सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने चोरी हुई श्रेणी के लोगों की पहचान करने और उनकी गतिविधियों को रोकने के…

authorimg
Uttar PradeshDec 11, 2025

गाजियाबाद के डासना सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ हुआ है और बहराइच में 50 हजार की इनामी महिला तस्कर गिरफ्तार की गई हैं।

उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें: नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले…

Scroll to Top