नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एक कांटे वाले मुकाबले के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब टीम की नजरें मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर होंगी. भले ही टीम इंडिया ये मैच जीने में कामयाब ना रही हो लेकिन इसके बावजूद भी कोच राहुल द्रविड़ ने एक बयान से सभी का दिल जीत लिया.
द्रविड़ के बयान ने जीता दिल
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को यहां कानपुर टेस्ट के अंतिम दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ विकेट हासिल करने पर गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने आगे कहा कि पिच ने आखिरी दिन बल्लेबाजों को चुनौती नहीं दी. इसलिए, न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी रचिन रवींद्र और एजाज पटेल भारत के खिलाफ मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहे.
द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि आप पांचवें दिन के दौरान भारतीय परिस्थितियों में पिच से थोड़ा अलग उम्मीद करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. इस खेल में आपको जीतने के लिए कैच पकड़ने होते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भरत के अलावा, ऐसा लगा कि विरोधी खिलाड़ियों को बस बोल्ड या एलबीडब्ल्यू के माध्यम ही आउट किया जा सकता है.’
खिलाड़ियों ने किया अच्छा काम
द्रविड़ ने कहा, ‘इसके बावजूद, मुझे लगता है कि हमने आखिरी दिन नौ विकेट हासिल करने में बहुत अच्छा काम किया है. मैं पहले भी कानपुर में खेल चुका हूं, लेकिन यह पिच बहुत धीमी थी, इससे पहले मैने यहां ऐसा अनुभव नहीं किया. आमतौर पर पांचवें दिन पिच से आपको मदद मिलती है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, खिलाड़ियों को आउट करना वास्तव में कठिन था.’
द्रविड़ ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि पिच ने उन्हें निराश किया, लेकिन खिलाड़ी संयम के साथ खेले. साथ ही दोनों टीमों ने मैच में शानदार खेल दिखाया.
ड्रॉ पर छूटा पहला टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया ने जीत का सुनहरा मौका हाथ से गंवा दिया. कानपुर के ग्रीन पार्क में कीवी टीम के आखिरी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने गजब का संयम दिखाया और आखिरी विकेट गिरने नहीं दिया. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए, रचिन रवींद्र 18 और एजाज पटेल 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे जिसकी वजह से मैच ड्रॉ हो गया. भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Hyderabad: The Jagadgirigutta police, in close coordination with the SOT Balanagar team, arrested three persons involved in a…

