Uttar Pradesh

Jananayak Chandrashekhar University: दीक्षांत समारोह में छात्राएं रहेंगी आगे, 39 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: एक तरफ जहां सरकार मातृशक्ति को बढ़ावा दे रही है तो वहीं बलिया जनपद में संचालित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कैंपस या संबद्ध महाविद्यालयों से अध्ययन कर रही छात्राओं ने यह प्रमाणित कर दिया की बेटियां हकीकत में किसी से कम नहीं है. मन और लगन से काम किया जाए तो हर किसी को सफलता जरूर मिलेगी. सफलता कभी भी जात-पात भेदभाव रंग रूप नहीं देखती है, बल्कि सफलता को केवल मेहनत लगन और पूरे मन से किया गया काम चाहिए.

आपको बताते चलें कि विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह संपन्न होने जा रहा है. जिसमें फिर एक बार छात्राओं ने गोल्ड मेडलिस्टों में बाजी मार दी है. कुल 39 छात्रों को गोल्ड मेडल हासिल होगा. जिसमें से 27 गोल्ड मेडल पर छात्राओं का अधिकार रहेगा. कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस पांचवें दीक्षांत समारोह में छात्राओं की संख्या अधिक है. जो कहीं न कहीं गर्व का विषय है की मातृ शक्ति लगातार आगे बढ़ रही है. 39 छात्रों में 27 छात्राएं गोल्ड मेडल की हकदार होंगी. सबसे बड़ा पुरस्कार (कुलाधिपति स्वर्ण पदक) विश्वविद्यालय स्तर पर संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता साक्षी बरनवाल को प्राप्त होगा.

ये रहेगा इस बार के दीक्षांत समारोह में खासकुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने आगे कहा कि 26 नवंबर को पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. विशिष्ट अतिथि के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तो मुख्य अतिथि प्रोफेसर हर महेंद्र सिंह कुलपति अमृतसर हिमाचल विश्वविद्यालय रहेंगे. कुल 39 छात्रों को इस समारोह में गोल्ड मेडल दिया जाएगा. जिसमें से 27 हमारी मातृशक्ति छात्राएं हैं. बड़ा हर्ष का विषय है की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है नाम कर रही हैं.

आखिर क्यों छात्रों को पीछे छोड़ छात्राएं बढ़ रही आगे?कुलपति ने कहा कि वर्तमान में कहीं न कहीं छात्र सोशल मीडिया और समाज के प्रवृत्तियों में ज्यादा संलग्न है. कुछ पढ़ाई के समय उद्यमी कामों में लग जाते हैं तो कुछ अपने रोजी-रोटी में पड़ जाते हैं. कारणवश छात्र वर्तमान में अपने सही समय का सदुपयोग को निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं. छात्राओं का जो शिक्षा के प्रति वर्तमान में रुझान है वह कहीं न कहीं काफी अच्छा है. छात्राएं लगातार मेहनत कर रही है. यह एक महत्वपूर्ण विषय है. अन्य छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर कुलपति ने आगे कहा कि उन सभी छात्रों को ध्यान देने की बात है की समय रहते हुए सही समय का नियोजन करना सुनिश्चित कर लें और सोशल मीडिया का कम और महत्वपूर्ण प्रयोग करें और अपने जीवन को सफल बनाते हुए कुछ बेहतर करने के लक्ष्य को भेद करें.

गोल्ड मेडलिस्टों पर इन छात्र-छात्राओं का रहेगा अधिकारकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के अध्यक्षता में संपन्न होने वाले जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर बलिया का पांचवा दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य का कामना किया जाएगा. जिनमें प्रमुख रूप से 39 छात्र-छात्राएं चयनित किए गए हैं.जिसमें आशुतोष सिंह, ऋद्धि तिवारी, मो० शादाब, मो० फैजान अंसारी, स्वप्निल यादव, अचला पाण्डेय, महेश्वर सिंह, शताक्षी पाण्डेय, अरमान खान, कंचन सोनी, अजय शर्मा, ईशा मिश्रा, प्रिया चौरसिया, प्रगति गुप्ता, रेश्मा खातून, उज्ज्वल सिंह, अवंतिका सिंह, उन्नति चौहान, वैभव कुमार द्विवेदी, प्रीति तिवारी, सोनम चौरसिया, शिल्पा यादव, विवेक कुमार सिंह, अंजली सोनी, शाहला परवीन, आकांक्षा राय, साक्षी गुप्ता, फायजा खातून, साक्षी बरनवाल, रिहा सिंह, श्वेता शुक्ला, सृष्टि कुमारी, अभिषेक कुमार वर्मा, रजिया खातून, दीक्षा सिंह, आदित्य सेन, रानी, गोपाल कुमार और साक्षी बरनवाल शामिल रहेंगी.
.Tags: Educatin, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 12:18 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top