Sports

glenn mitchell reply on india best team post of mohammad kaif said i think someone needs to remind ind vs aus | Glenn Mitchell: मोहम्मद कैफ ने ऐसा क्या बोल दिया कि भड़क गए ऑस्ट्रेलियाई, अब इस दिग्गज को लगी मिर्च



Mohammad Kaif: वर्ल्ड के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. यह छठा मौका था जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया ही है. इस फाइनल मैच को लेकर अब तक भी चर्चाएं जारी हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के निशाने पर हैं. आखिर कैफ ने ऐसा क्या कह दिया जिसके बाद से एक के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भड़क रहे हैं. आइए आपको बताते हैं.
कैफ ने दिया था ये बयानदरअसल, फाइनल में भारत की हार के बाद मोहम्मद कैफ का कहना था कि भारत वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम है. इसी को लेकर तमाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सोशल मीडिया के जरिए उन्हें टैग करते हुए जवाब दे रहे हैं. कैफ ने मैच के बाद कहा था, ‘मैं यह कभी नहीं मान सकता कि बेस्ट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप ऑन पेपर वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम है.’ अब इसी पर एक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स कमेंटेटर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कैफ की बात पर बयान दिया है.
इस ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ने किया पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया के  स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर और कमेंटेटर ग्लेन मिचेल ने मोहम्मद कैफ की बात से असहमति जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि किसी को पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को यह याद दिलाने की जरूरत है कि विश्व कप फाइनल क्रिकेट के मैदान पर जीते जाते हैं, कागजों पर नहीं.’
— Glenn Mitchell (@MitchellGlenn) November 21, 2023
कैफ ने किया था ये पोस्ट
मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘वह ऑस्ट्रेलिया का दिन था, वे जीत गए, वो वर्ल्ड कप विनर टीम है. भारत लगातार 10 मैच जीता है और 11वां मुकाबला हारा. भारत के पास बेस्ट गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. इंडिया टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट टीम है.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा रिलैक्स ऑस्ट्रेलिया. उनके इस पोस्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘सामान्यतः टूर्नामेंट की बेस्ट टीम टूर्नामेंट के आखिर में ट्रॉफी जीतती है.’ इसके साथ वॉन ने एक इमोजी भी पोस्ट की है.
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 23, 2023



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Scroll to Top