Uttar Pradesh

गुलाब की खुशबू और गजब का स्वाद, सर्दियों में बुजुर्गों के लिए खास है ये मिठाई! जानें कैसे होता है तैयार



सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद. जब भी बात स्वाद की आती है तो फर्रुखाबादी गजक का नाम सबसे पहले आता है. सर्दी के मौसम में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली मिठाई गजक है. जैसे-जैसे सर्दी अपना असर दिखाएगी वैसे-वैसे गजक का कारोबार गर्म होता जाएगा. पिछले 80 वर्षों से फर्रुखाबाद की गजक मशहूर है. जिस प्रकार से यह तैयार की जाती है. इसे बनाने का तरीका भी काफी अलग है.

इस गजक की सर्वाधिक मांग होने का कारण यह मुलायम होने की वजह से बुजुर्गों के खाने लायक भी होती है. जिले में नाला मच्छट्टा और बुरा वाली गली में इन दिनों गजक की बनाने की तैयारी चल रही है. दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही गजक की बिक्री बढ़ गई है. जिस तरह यहां पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है. यहां पर 10 प्रकार की अलग-अलग स्वाद की गजक मिल जाती है.

इतनी है गजक की कीमतजो आमतौर पर चीनी लिकमा, चिक्की, मूंगफली, टिकिया तिली रोल, गजक काजू, बादाम और मिक्स जैसे विभिन्न प्रकार की आमतौर पर बिक्री होती है. इनमे गुलाब और केवड़ा के इत्र का प्रयोग किया जाता हैं. इस समय जिले में 150 से 240 रुपए में एक किलो गजक की बिक्री हो रही है. ऐसे समय पर अच्छी बिक्री होने पर एक दिन में  3000 से 4000 हजार रुपए की बचत हो जाती है. वहीं महीने में 50 से 60 हजार रुपए का मुनाफा हो जाता है.

क्या है गजक बनाने की रेसिपीसबसे पहले तिल, खोया, चीनी, गुड़ और मेवा के साथ ही इलायची, इत्र की सामग्री का प्रयोग क्या जाता हैं. गजक बनाने के लिए मेवा और तिल को धीमी आंच में भुना जाता है. फिर कढ़ाई में घी को गर्म किया जाता हैं. अच्छे से घी गर्म हो जाने के बाद में उसने खोया को मिला दिया जाता हैं. कढ़ाई में धीमी आंच में इन सभी मिश्रण को भून कर ठंडा किया जाता है. फिर इस मिश्रण को कूटकर पीसा जाता हैं. एक प्लेट, ट्रे में अच्छे से समतल करके फैलाते हैं वही ठंडा होने पर इन्हे साइज का काटकर तैयार कर लेते हैं. अब हो गई तैयार स्वादिष्ट गजक.
.Tags: Farrukhabad news, Food 18, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 10:20 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

क्रिसमस-डे पर कानपुर में कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक डायवर्जन, वरना फंस जाएंगे!

Last Updated:December 24, 2025, 20:16 ISTKanpur News: क्रिसमस के अवसर पर कानपुर यातायात में बड़ा बदलाव किया गया…

Scroll to Top