Sports

कप्तान बनते ही सूर्या ने काटा इस खिलाड़ी का पत्ता, पहले टी20 में खेलने के लायक नहीं समझा!| Hindi News



India vs Australia 1st T20I Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. कप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से एक खिलाड़ी का पत्ता काट दिया है. सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले बल्लेबाजी सौंपी है.
कप्तान बनते ही सूर्या ने काटा इस खिलाड़ी का पत्ता  टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अभी तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 विकेट झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया है. 
पहले टी20 में खेलने के लायक नहीं समझा!
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका देने के चक्कर में वॉशिंगटन सुंदर को नजरअंदाज कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों खतरनाक फौज है जो अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में मौका दे सकते थे. वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. 
प्लेइंग इलेवन – 
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top