Uttar Pradesh

Air Show: 24 नवंबर को लड़ाकू विमान आसमान में दिखाएंगे करतब! शहरवासी पहली बार देखेंगे एयर शो



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर में स्थापित एयर फोर्स की बीआरडी बेस रिपेयर डिपो की स्थापना के 75वीं वर्षगांठ पर एयर फोर्स द्वारा खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर 24 नवंबर को आसमान में लड़ाकू विमान आसमान में उड़ान भरेंगे और करतब दिखाएंगे. कानपुर महानगर में एयरफोर्स के विमान आसमान में करतब करते हुए दिखाई देंगे. शहर वासी पहली बार इस एयर शो को देख सकेंगे. आपको बता दें भारतीय वायु सेवा की बीआरडी बेस रिपेयर डिपो की 75 साल पूरे होने के अवसर पर यह खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.24 नवंबर को आसमान में कानपुर वास वायु सेवा का और शो और स्ट्रैटेजिक डिस्प्ले का मजा ले सकेंगे. आसमान में वायु सेवा के जवान अपने लड़ाकू विमान से तरह-तरह करतब करते हुए नजर आएंगे. कानपुर महानगर में पहली बार इस तरह के एयर शो का आयोजन हो रहा है. इस शो में आकाशगंगा और सारंग एयरोबैटिक की टीम में स्काई ड्राइविंग के साथ-साथ आसमान में अनोखी छटा बिखेरेंगे. शहर वासी भी इस शो को देख सकेंगे इसके लिए विशेष तैयारी की गई है.शहर में पहली बार होगा एयर शोशहारवासी इस एयर शो को लेकर बेहद उत्साहित है क्योंकि पहली बार कानपुर महानगर में यह शो होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में पुराने एयरफोर्स के एयरक्राफ्टों को देखने का भी मौका लोगों को मिलेगा. विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइंग डिस्प्ले में भी लगाए जाएंगे. आसमान में फाइटर प्लेन ड्रिल परफॉर्मेंस करते हुए भी दिखाई देंगे. वहीं इस शो में सुखोई भी देखने को लोगों को मिल सकता है..FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 17:33 IST



Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

Scroll to Top