Sports

india vs australia predicted playing 11 first t20i visakhapatnam t20 series ind vs aus dream11 prediction| India vs Australia 1st T20I: सूर्या की कप्तानी में कंगारुओं पर धावा बोलेंगे ये 11 प्लेयर्स, पहले T20 में कर देंगे चित!



India Playing-11 Prediction, 1st T20: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. इसका पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में है. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है. इस मैच में सूर्यकुमार किस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं.
इन खिलाड़ियों को दी जा सकती है टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारीइस मैच में टीम इंडिया ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल पर ओपनिंग की जिम्मेदारी देने के ज्यादा चांस हैं. बता दें कि दोनों ही बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. खासकर ओपनिंग करते हुए. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव खुद घातक बल्लेबाजी में सक्षम हैं. वहीं, ईशान किशन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खूंखार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी भी प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं. ये तीनों बल्लेबाज चंद मिनटों में मैच का पासा पलट सकते हैं.
गेंदबाजी में इन्हें मिल सकता है मौका
इस स्क्वॉड में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है. बता दें कि अक्षर पटेल वर्ल्ड कप स्क्वॉड का भी हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने के चलते बाहर होना पड़ा था. अब वह फिट होकर वापसी कर चुके हैं. इस मैच में वह खेलते नजर आ सकते हैं. इनके अलावा वाशिंगटन सुंदर भी एक स्पिन विकल्प हो सकते हैं. तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह अहम भूमिका में रहने वाले हैं. अर्शदीप के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार को भी मौका मिल सकता है. बता दें कि आईपीएल 2023 में मुकेश ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था. इसके बाद उनका टीम में चयन हुआ था.
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़((उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.
सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टी20 – 23 नवंबर – विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे सेदूसरा टी20 – 26 नवंबर – तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे सेतीसरा टी20 – 28 नवंबर- गुवाहाटी- शाम 7 बजे सेचौथा टी20 – 1 दिसंबर- रायपुर- शाम 7 बजे सेपांचवां टी20 – 3 दिसंबर- हैदराबाद- शाम 7 बजे से



Source link

You Missed

BJP calls Rahul Gandhi’s Haryana vote theft claim 'baseless narratives', says he’s 'provoking' Gen Z
Top StoriesNov 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी धोखाधड़ी का दावा ‘बेसलेस नैरेटिव्स’ बताया, कहा कि वह ‘जेन जेडी को उकसा रहे हैं’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट…

EAM Jaishankar to visit Canada as New Delhi and Ottawa seek to rebuild ties
Top StoriesNov 5, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा की यात्रा पर जाएंगे, नई दिल्ली और ओटावा संबंधों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं

दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों को “स्थिरता को बहाल करने के लिए संतुलित उपाय करने” और “साझा हितों…

Scroll to Top