Uttar Pradesh

छात्रवृत्ति के लिए कर रहे हैं आवेदन…तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, जानें आवेदन की डेट



विशाल भटनागर/मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 9वीं 10वीं में अध्ययन करने वाले जो स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित तिथि 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं. ऐसे सभी स्टूडेंट को शासन द्वारा बड़ी राहत प्रदान की गई है. वह सभी अब आठ दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.मेरठ जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वदशम छात्रवृत्ति को लेकर तिथि विस्तारित कर दी गई है. स्टूडेंट अब 8 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. साथ उन्होंने कहा कि जो भी स्टूडेंट इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं. वह सभी स्टूडेंट संबंधित अपने बैंक में जाकर एनपीसीआई अर्थातआधार सीडिंग अवश्य कराएं.इन बातों का रखें विशेष ध्यानबिना इसके ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी. इतना ही नहीं स्टूडेंट की डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर पर उपलब्ध होना अनिवार्य है. इसीलिए स्टूडेंट इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखें. जिससे कि उनकी छात्रवृत्ति फार्म में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो.अब 31 दिसंबर तक करें आवेदनवहीं दूसरी ओर जिन स्टूडेंट द्वारा कक्षा 11 और 12, स्नातक, परस्नातक में अध्ययन प्रक्रिया शुरू की गई है. वह भी अगर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे सभी स्टूडेंट के लिए 31 दिसंबर 2023 तक का समय निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टूडेंट छात्रवृत्ति फॉर्म भरने एवं अधिक जानकारी के लिए छात्रवृत्ति की मुख्य वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in पर जाकर विजिट कर‌ सकते हैं..FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 17:50 IST



Source link

You Missed

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 1, 2025

सज्जनार ने वरिष्ठ नागरिकों से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग धोखाधड़ी के प्रति सावधान रहने का आग्रह किया

हैदराबाद: हैदराबाद के एक 75 वर्षीय व्यक्ति ने हाल ही में एक नकली क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म “मार्केट एक्सेस”…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

नोएडा समाचार: अब प्रदूषण की होगी छुट्टी! नोएडा एयरपोर्ट तक दौड़ेंगी हाइड्रोजन बस, एक बार गैस भरने पर चलेगी 600 किलोमीटर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक हाइड्रोजन बस सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा 15 नवंबर से शुरू…

Scroll to Top