Uttar Pradesh

चोरी के शक में कल्लू को गांव वालों ने दी ऐसी सजा कि वायरल हुआ वीडियो, फिर दो पुलिस के हत्थे चढ़े



मुजफ्फरनगर. मजफ्फरनगर जनपद में एक युवक को गांव वालों ने तालिबानी सजा दे दी. मंगलवार को युवक को चोरी के शक में सजा सुनाई गई. उसका मुंडन कराकर पूरे गांव में घुमा दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर पुलिस ने एक्शन लिया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना थाना इलाके के जौला गांव की है. यहां मंगलवार को एक युवक को तालिबानी सजा सुनाई गई. यहां गांव में चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को गंजा कर सरेआम पूरे गांव में घुमाया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद मामले पुलिस के संज्ञान में आया, तो पुलिस भी हरकत में आई. आनन-फानन में पुलिस ने वीडियो से चिन्हित कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर धारा 151 लगाई गई है.

चोरी के शक में दी सजाबताया जा रहा है कि खुर्शीद उर्फ कल्लू नाम के एक युवक को ग्रामीणों ने चोरी के शक के आधार पर तालिबानी सजा दी है. कल्लू नाम के इस युवक के बालों का बीच रोड़ पर मुंडन कराया गया. इसके बाद उसे गांव भर में घुमाया गया है. किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

दो गिरफ्तारवायरल वीडियो आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तुरंत बुढाना पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए. इस पर पुलिस ने वीडियो से चिन्हित कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर धारा 151 लगाकर जेल भेज दिया है. मामले में सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुई है. इसमें थाना क्षेत्र बुढाना के गांव जौला में एक व्यक्ति को चोरी करने के शक में बालों का मुण्डन कराकर उसे गांव में घुमाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित से जानकारी ली. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Muzaffarnagar news, UP news, Viral video newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 20:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top