Uttar Pradesh

UP Crime: मामूली कहासुनी के बाद कोहराम, भतीजे ने बुजुर्ग चाचा को मारी गोली, मौत



सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मामलू विवाद में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल हत्या के आरोपी की तलाश की जा रही है.

सुल्तानपुर में मामूली कहासुनी के विवाद में पड़ोसी भतीजे ने अधेड़ चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर हमलावर भतीजा मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल हत्यारे की तलाश की जा रही है. कादीपुर कोतवाली के नगर पंचायत स्थित अनिरुद्ध नगर मोहल्ले की यह घटना है.पुलिस कर रही मामले की जांच

दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत स्थित अनिरुद्ध नगर मोहल्ले का. इसी मोहल्ले में रहने वाले अशोक दूबे का पड़ोस के रहने वाले धर्मेंद्र दूबे से अक्सर विवाद रहता था. कई बार इसकी शिकायत अशोक ने कादीपुर कोतवाली और प्रशासन से की थी. बुधवार को भी किसी बात को लेकर अशोक दूबे और धर्मेंद्र दूबे के बेटे दिव्यांशु में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामला इस कदर बिगड़ गया कि दिव्यांशु ने अशोक में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
गोली मारने के बाद दिव्यांशु मौके से फरार हो गया. घटना के बाद घायल अशोक दूबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया. अशोक की मौत की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीहै. इसके साथ ही हत्यारे दिव्यांशु की भी तलाश जारी है..FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 14:21 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

उत्तर प्रदेश का मौसम: उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन से पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और रात के समय के साथ अब दिन…

Scroll to Top