Uttar Pradesh

दोस्ती, दिल्ली, फिर शादी के लिए प्रेमिका ने रखी ऐसी शर्त, टूट गया प्रेमी, फिर…, 3 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द



औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना इलाके में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर युवक के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने युवती के पिता और मौसा को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा फरार चल रहे 4 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. गांव बरकापुर्वा वासी रोहित की सहार थाना क्षेत्र के गांव इंदपामऊ निवासी लड़की से नजदीकी थी. दोनों साथ दिल्ली गए तो लड़की पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराते हुए युवक को जेल भिजवा दिया. वापस लौटने पर शर्त रखते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. लड़की समेत उसके पिता सत्तार खां, सलमान खान, टुल्ली खां, टुन्नक खां, वकील खां और बिधूना निवासी मौसा बंटी खां असलहे लेकर घर में घुस आए.

14 नवंबर को हुई इस घटना के बाद सहमे बेटे ने 18 नवंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया. इतना ही नहीं वीडियो बनाकर अपने उत्पीड़न का दर्द बयां किया. मामले में सोमवार को दर्ज हुए मुकदमे के बाद पुलिस सभी 6 आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. आरोपी सत्तार खां, उसके साढ़ू बंटी खां को भगत सिंह चौराहे के पास यात्री प्रतीक्षालय से गिरफ्तार कर लिया गया. 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फरार 4 अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

युवक ने वीडियो भी बनाया

बिधूना इलाके के बरकापुर्वा निवासी रोहित ने 18 नवंबर को जहरीला पदार्थ खाने से पहले मोबाइल फोन से एक वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया. इसमें बताया कि किन-किन लोगों ने उसे धमकाया. वह इस बात से ज्यादा व्यथित था कि प्रेमिका भी परिजनों के सुर में सुर मिला रही थी. 3 मिनट 57 सेकेंड के वीडियो ने रोहित की आत्महत्या का सच सबके सामने ला दिया. वीडियो में रोहित जहरीला पदार्थ खाने से पहले कह रहा है कि सत्तार और उसका बेटा सलमान उसके घर आए. युवती का मौसा बंटी भी साथ था. इन लोगों ने धमकी दी कि भैंसे जैसा काटेंगे. दोबारा जेल भेजेंगे. परिवार और जमानतगीरों को भी जेल भेजेंगे. रोहित ने बताया कि परिजनों ने युवती और उसके सामने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी. शादी के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त ने उसे झकझोर दिया. रोहित ने वीडियो में बताया कि प्रेमिका के धर्म परिवर्तन की शर्त पर अड़ जाने पर वह निराश हो गया.

वीडियो में युवक ने बताया कि जेल जाने के बाद वो हताश हो गया था. उसे गोली मारने की धमकी दी गई. परिवार को धमकाने से लेकर दर्ज मुकदमे में जीजा का नाम होने से रोहित व्यथित था. जेल में दम घुटने की बात भी कही. वीडियो के अंत में परिवार को न्याय दिलाने की मांग रखी. उसने जहरीले पदार्थ की शीशी भी दिखाई.

ये भी पढ़ें: एक वारदात और खाली को हो शिवपुरी का ये गांव, सिर्फ पुलिस आ रही नजर, घरों में लटके ताले, हैरान कर देंगे PHOTOS 

युवती ने शादी के लिए रखी शर्त

रोहित के परिजनों के मुताबिक प्रेमिका की रोहित से पहले मोबाइल फोन पर बातचीत होती थी. धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ी तो दोनों दिल्ली चले गए. इस पर लड़की के पिता ने बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस का दबाव बढ़ने पर दोनों लौटे तो लड़की का रुख बदल गया. रोहित के अलावा उसके जीजा का भी नाम दर्ज करा दिया गया. रोहित को पुलिस ने जेल भेजा. जेल काटकर रोहित लौटा, तो लड़की 14 नवंबर को रोहित के घर आ गई. इसके बाद धर्म परिवर्तन की शर्तों ने रोहित को फिर से झकझोरा दिया. ऐसे में हताश रोहित ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
.FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 10:54 IST



Source link

You Missed

सूर्य की बदली चाल बना रही है 'कष्टकारी योग', वृश्चिक राशि वाले रखें ये ध्यान
Uttar PradeshOct 24, 2025

आपको मुझे गोली मारनी चाहिए थी, यूट्यूबर माशकूर रजा ने एसपी अनुज चौधरी को एक और धमकी दी; पूरी कहानी जानें : यूपी न्यूज

फिरोजाबाद में एएसपी अनुज चौधरी और यूट्यूबर मश्कूर रजा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.…

Skipper Sumit Sangwan's High Five Helps Up Yoddhas Sign Off With A Win Over U Mumba
Top StoriesOct 24, 2025

कप्तान सुमित सांगवान का हाई फाइव योद्धाओं को यू मुंबा के खिलाफ जीत के साथ खेल को समाप्त करने में मदद करता है

दिल्ली: यूपी योद्धाओं ने गुरुवार को दिल्ली के ठ्यागराज इंडोर स्टेडियम में यू मुंबा के खिलाफ 35-32 से…

Scroll to Top