Sports

विशाखापत्तनम की पिच पर टीम इंडिया पहले बैटिंग करे या बॉलिंग? रिकॉर्ड्स जानकर चौंक जाएंगे फैंस| Hindi News



IND vs AUS 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराकर कभी नहीं भूलने वाला घाव दिया था. भारतीय टीम भी अब वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की कड़वी याद को भूलते हुए ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए बेताब है. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज को जीत लेती है तो उसके फैंस को कुछ हद तक सुकून मिल जाएगा.
कैसी है विशाखापत्तनम की पिच?विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. स्पिनर्स के लिए भी इस पिच पर काफी मदद है. इस पिच पर अभी तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. विशाखापत्तनम में खेले गए तीन में से दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम में हो सकती है. टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में तीन में से दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की है. साल 2019 में खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.
बारिश की संभावना नहीं 
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. Weathercom के अनुसार गुरुवार को मैच वाले दिन केवल 10% बारिश की संभावना है. मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश का खलल बेहद मुश्किल है. भारत ने विशाखापत्तनम में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल 14 जून 2022 को खेला था.
विशाखापत्तनम में गायकवाड़-किशन से मचाया था गदर 
विशाखापत्तनम में आखिरी बार खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए थे, जबकि ईशान किशन ने 35 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली थी. भारत के गेंदबाजों ने इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम को 131 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. टीम इंडिया ने ये मैच 48 रनों से जीता था. इस मैच में हर्षल पटेल ने 4 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके थे. इसके अलावा अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिले थे.



Source link

You Missed

Faceless RTO services launched across Punjab; aims to make transport accessible, transparent
Top StoriesOct 30, 2025

पंजाब में फेसलेस आरटीओ सेवाएं शुरू, परिवहन को सुलभ और पारदर्शी बनाने का लक्ष्य

चंडीगढ़: पंजाब में सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में मुख्यालय रहित सेवाएं शुरू की गई हैं। इन सेवाओं…

India rejects UN report claiming Rohingya refugees were targeted following Pahalgam attack
Top StoriesOct 30, 2025

भारत ने पाहलगाम हमले के बाद रोहिंग्या शरणार्थियों पर निशाना बनाए जाने का दावा करने वाली यूएन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है

मायांमार में मानवाधिकार स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष रिपोर्टर थॉमस एंड्रयूज ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट…

Scroll to Top