Uttar Pradesh

यूपी के इस टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि आप भी कहेंगे वाह! देखें वीडियो



सृजित अवस्थी/पीलीभीत : आमतौर पर देखा जाता है कि लोग बाघों के दीदार के लिए एक ही अभ्यारण में कई कई बार सफारी करते हैं. लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इसके उलट तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां पर्यटकों को एक ही बार टाइगर सफारी करने पर एक से अधिक बाघों की साइटिंग हो रही है. हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू हो गया है. बाघों के दीदार की चाह में यहां रोजाना सैलानियों की आमद दर्ज की जा रही है. इसी के चलते आए दिन सफारी के दौरान की तमाम वीडियो व तस्वीरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में सफारी रूट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें तीन बाघ एक साथ एक ही सड़क पर नजर आ रहे हैं. यह पूरा वीडियो 20 नवंबर का बताया जा रहा है.चहलकदमी करता नजर आया बाघजानकारी के मुताबिक कुछ सैलानी मॉर्निंग शिफ्ट में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में सफारी के लिए निकले थे. इसी दौरान उनकी नजर सड़क पर आराम फरमाते बाघों पर पड़ी. जब गाडियां कुछ नजदीक पहुंची तो वहां एक दो नहीं बल्कि 3 टाइगर मौजूद थे. जहां दो बाघ आराम फरमा रहे थे वहीं एक अन्य बाघ भी चहलकदमी करता नजर आया. इस खूबसूरत नज़ारे का वीडियो किसी सैलानी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है.यहां करें टाइगर सफारी की बुकिंगअगर आप भी पीलीभीत पहुंच कर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी करने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क अदा करना होगा. अगर आप शहर के नेहरू पार्क से सफारी वाहन बुक करेंगे तो आपको 5000 रुपए अदा करने होंगे. वहीं प्रति व्यक्ति यह शुल्क 1000 रुपए है. पीटीआर के मुस्तफाबाद गेट से सफारी वाहन बुकिंग के 4000 रुपए वहीं प्रति व्यक्ति 800 रुपए निर्धारित किए गए हैं. सफारी बुकिंग के दौरान 100 रुपए का सेवा शुल्क भी पर्यटकों को अदा करना होगा..FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 19:17 IST



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

Scroll to Top