Uttar Pradesh

प्रयागराज में बेचा जा रहा था हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट, योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, अब कानूनी कार्रवाई



प्रयागराज. यूपी की योगी सरकार द्वारा हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है. शॉपिंग मॉल्स, शोरूम और दूसरे प्रतिष्ठानों में लगातार चेकिंग कराई जा रही है. दुकानों पर हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स की बिक्री ना हो इसके लिए लगातार फूड इंस्पेक्टर की ओर से भी छापेमारी की जा रही है. पूरे प्रयागराज जिले में 23 फूड इंस्पेक्टर्स की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ममता चौधरी के मुताबिक गोपनीय तरीके से पहले फूड इंस्पेक्टर दुकानों में जाकर चेकिंग करते हैं. अगर हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मिलते हैं तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें दी जाती है, जिसके बाद टीम मौके पर जाकर सीलिंग की कार्रवाई करती है.

मंगलवार को सिविल लाइन स्थित खुन्नूलाल फ्रोजन फूड्स स्टोर पर हलाल सर्टिफाइड वस्तुएं बेचे जाने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत पर खुद असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ममता चौधरी ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कार्रवाई की. मौके पर हलाल सर्टिफाइड पिरामिड ब्रांड का मोमोज मिला है और फनवे ब्रांड का बर्गर मिला है.

फिलहाल स्टोर पर मिले 8 पैकेट मोमोज और 10 अन्य पैकेट को सील किया गया है. यह हलाल सर्टिफिकेट लोगो के साथ बेचा जा रहा था. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में हलाल सर्टिफाइड मिले खाद्य पदार्थों को सील कर दिया है और स्टोर के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. नोटिस देने के साथ इसकी बिक्री प्रतिबंधित की जा रही है और मुकदमा दर्ज सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
.Tags: Allahabad news, Prayagraj News, UP Government, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 18:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

सुल्तानपुर न्यूज़: रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बात प्यार में बदली.. शादी के बाद दो बच्चे हुए… फिर 20 महीने बाद इस वजह से गिरफ्तार हुआ राजस्थान का युवक

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की कादीपुर पुलिस ने राजस्थान से एक युवक को नाबालिग से शादी करने…

Scroll to Top