Sports

bhuvneshwar kumar international career is almost over as he is not selected for t20 series against australia| Team India: AUS सीरीज का ऐलान होते ही इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म, टीम में वापसी मुश्किल!



IND-AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप में खेल रहे कई बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. वहीं, ज्यादातर युवा चेहरे इस टीम में शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. इस टीम कई ऐसे प्लेयर्स को मौका नहीं दिया गया है जो डिजर्व करते थे. उनमें से ही एक ऐसा गेंदबाज मौजूद है, जिसने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाजी की. बावजूद इसके इस मैच विनर खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह खिलाड़ी जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान ले सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद ही अब आगे मौके मिल पाएं.
इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में नहीं मिली जगहएक समय पर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट का हिस्सा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए अब किसी एक फॉर्मेट में भी जगह बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला है. बता दें  कि उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच टी20 फॉर्मेट में ही नवंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.
मुस्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया कमाल
33 साल के इस पेसर ने हाल ही में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गजब की गेंदबाजी की थी. टी20 फॉर्मेट में खेली गए इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 16 रन देकर 5 विकेट रहा. उनका इकॉनमी रेट 5.84 रहा. इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे. इस प्रदर्शन के बाद भी उन्होंने घरेलू सीरीज में नेशनल टीम में जगह नहीं मिली है.
भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए तीनों फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट झटके हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2018 में  साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था. वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 121 मैच खेलते हुए 141 विकेट चटकाए हैं. इस फॉर्मेट में वह टीम के लिए आखिरी बार जनवरी 2022 में खेले थे. टी20 क्रिकेट में  उन्होंने 87 मैच खेलते हुए 90 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच टी20 फॉर्मेट में ही नवंबर 2022 में खेला था.
खेले दो ODI वर्ल्ड कप
भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए दो ODI वर्ल्ड कप भी खेले। 2015 और 2019 ODI वर्ल्ड कप में वह टीम का भी हिस्सा रहे थे. हालांकि, 2015 वर्ल्ड कप में उन्हें 1 ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया. 2019 वर्ल्ड कप में इस तेज गेंदबाज ने 6 मैच खेले और 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. भारत इन दोनों ही टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.



Source link

You Missed

Society has accepted RSS, it cannot be banned because a few politician wishes for it: Dattatreya Hosabale
Top StoriesNov 1, 2025

समाज ने आरएसएस को स्वीकार कर लिया है, इसलिए कुछ राजनेताओं की इच्छा के कारण इसे प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता: दत्तात्रेय होसबाले

लेकिन जब स्वयंसेवक खुद सरकार को चला रहे हैं, तो सरकार के साथ हमारी संवाद की स्थिति बेहतर…

Russia says it remains in touch with Indian authorities over custody dispute
Top StoriesNov 1, 2025

रूस ने कहा है कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ गिरफ्तारी विवाद के मामले में संपर्क में है।

नई दिल्ली: भारत में रूसी दूतावास ने कहा है कि वह विक्टोरिया बसु के मामले में भारतीय अधिकारियों…

Early peanut introduction cuts allergies by 43% in kids under 3, study shows
HealthNov 1, 2025

बच्चों में 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पीनट की शुरुआती शुरुआत से एलर्जी में 43% की कमी होती है, एक अध्ययन दिखाता है।

नवीन खाद्य एलर्जी के मामलों में कमी: शोध से पता चलता है कि छोटे बच्चों में पीनट बीटिंग…

Scroll to Top