Sports

team india bowling coach paras mhambrey revealed master plan for reduce injuries of players| Team India: गेंदबाजों को चोट से बचाने के लिए ‘कोच’ ने बताया मास्टर प्लान, अब अपनाया जाएगा ये फॉर्मूला



IND vs AUS T20 Series: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज पर है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया ही. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने गेंदबाजों को चोट से बचाने के लिए एक मास्टर प्लान बताया है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर काफी विस्तार से इस बारे में बताया है.
चोट से ऐसे बच सकते हैं खिलाड़ी भारतीय टीम को इस साल दिसंबर से मार्च (2024) तक दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाजों को चोट से बचाये रखने के लिए उनके कार्यभार को अच्छे से प्रबंधित करना होगा. बता दें कि मोहम्मद शमी (सात मैच में 48.5 ओवर में 24 विकेट), जसप्रीत बुमराह (11 मैचों में 91.5 ओवर में 20 विकेट) और मोहम्मद सिराज (11 मैचों में 82.3 ओवर में 14 विकेट) ने रविवार को खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजी की बागडोर संभाली थी. ये सभी गेंदबाज एशिया कप से ही टीम के नियमित सदस्य रहे हैं. 
गेंदबाजी कोच ने कही ये बात 
म्हाम्ब्रे ने विश्व कप के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें बहुत सोच-समझ कर इन गेंदबाजों के कार्यभार का प्रबंधन करना होगा. इन लोगों ने काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए हमें यह देखना होगा कि हम इसे कैसे कर सकते हैं.’ म्हाम्ब्रे का टीम के साथ आधिकारिक अनुबंध भी विश्व कप के साथ समाप्त हो गया था. उन्होंने कहा, ‘हमने इस मुद्दे पर अब तक चर्चा नहीं की है.’ बता दें कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में पिछले दो साल में म्हाम्ब्रे की भूमिका काफी अहम रही है. 
बुमराह की कमी खली 
म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘हमें काफी समय तक बुमराह की कमी खली, जब वह टीम में होते हैं तो आप देख सकते हैं कि उनकी मौजूदगी का कितना असर होता है.’ यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह टेस्ट टीम के लिए तैयार है या नहीं. वह चोट से उबरने के बाद टी20 और वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं. म्हाम्ब्रे युवा गेंदबाजों को लेकर भी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘मुकेश (कुमार), प्रसिद्ध (कृष्णा), आवेश (खान) और कुलदीप (सेन) राष्ट्रीय टीम के दावेदार हैं.’ 
शमी की हुई तारीफ 
गेंदबाजी कोच ने शुरुआती चार मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी की विकेट लेने की क्षमता को अविश्वसनीय करार दिया. उन्होंने कहा, ‘वह (शमी) अविश्वसनीय रहे हैं. उन्हें जाहिर तौर पर शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की और पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी की. वह अविश्वसनीय था.’ बता दें कि शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट लिए.



Source link

You Missed

Putin elevates family members to key roles amid Kremlin instability fears
WorldnewsOct 28, 2025

पुतिन ने क्रेमलिन अस्थिरता के डर के बीच परिवार के सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर पदोन्नत किया है

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने शासनकाल के दौरान अपने अधीनस्थों को बढ़ावा देने के लिए अपने शासनकाल को…

LOCAL 18
Uttar PradeshOct 28, 2025

सर्दियों में कपड़ों से आ रही है बदबू? बस अपनाएं ये जादुई ट्रिक, मिनटों में मिलेगी फ्रेश खुशबू – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही लोग अपने पुराने स्वेटर, जैकेट और ऊनी कपड़े निकालने लगते हैं।…

Scroll to Top