Uttar Pradesh

AIIMS Delhi Jobs: 10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर नौकरी, 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, समझें चयन प्रक्रिया



नई दिल्ली (AIIMS Delhi Jobs 2023). एम्स दिल्ली में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए 3 हजार से ज्यादा पदों पर रिक्ति की घोषणा की गई है (Non Teaching Jobs). इन सभी नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

एम्स दिल्ली में नौकरी के लिए 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं (10th 12th Pass Jobs). इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स एम्स दिल्ली द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन पर चेक कर सकते हैं (Sarkari Naukri Notification). इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा.

एम्स में नौकरी के लिए नोट करें डिटेल्स (AIIMS Recruitment 2023)पद- 3036 (नॉन टीचिंग स्टाफ)ग्रुप- ये सभी पद ग्रुप बी और सी के अंतर्गत आते हैं.आवेदन की अंतिम तारीख- 01 दिसंबर 2023आवेदन कहां करें- aiimsexams.ac.in

एम्स में किसे नौकरी मिलेगी?एम्स दिल्ली के जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के अलावा इन जॉब्स के लिए डिप्लोमा हासिल किए युवा भी अप्लाई कर सकते हैं (AIIMS Delhi Jobs Notification). सिर्फ यही नहीं, इनमें से कई पद बीई, बीटेक डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए भी हैं. सभी सर्टिफिकेट व डिग्री मान्यता प्राप्त बोर्ड व यूनिवर्सिटी के होने चाहिए.

कहां मिलेगी नौकरी?एम्स की प्रक्रिया के जरिए चुने गए उम्मीदवारों को 15 संस्थानों में से किसी में भी नियुक्ति दी जा सकती है. एम्स दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एम्स – बठिंडा, भोपाल, बीबीनगर, बिलासपुर, दिल्ली, देवघर, गुवाहाटी, जोधपुर, कल्याणी, मंगला गिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, ऋषिकेश और विजयपुर इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूट्स हैं.

एम्स में सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी?एम्स के 3036 पदों पर सेलेक्शन के लिए कई चरणों की परीक्षा पास करनी होगी. इसके पहले चरण में लिखित परीक्षा को रखा गया है. एम्स की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा यानी स्किल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सबसे आखिरी में यानी फाइनल सेलेक्शन मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए होगा.

एम्स में नौकरी के लिए कितनी फीस देनी होगी?एम्स के 3036 पदों पर भर्ती के लिए 01 दिसंबर 2023 तक आवेदन करना होगा. इसके लिए फॉर्म भरते समय निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. एम्स में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 2400 रुपये शुल्क देना होगा. पीएच वर्ग वालों को कोई शुल्क नहीं देना है.

ये भी पढ़ें:2 पद, 60 हजार से ज्यादा सैलरी, 50 साल की उम्र तक के लोग करें अप्लाईक्या 12वीं पास को गूगल में नौकरी मिल सकती है? अभी से नोट कर लें खास टिप्स
.Tags: AIIMS, Aiims delhi, Government jobs, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 09:50 IST



Source link

You Missed

Sightings of 'shadowy figure' trigger panic among security guards in Bengal assembly
Top StoriesOct 30, 2025

बंगाल विधानसभा में सुरक्षा गार्डों में दहशत का माहौल बन गया है, ‘चित्रित आकार’ के दृश्यों के कारण

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के परिसर में रात में एक “छायादार आकृति” देखे जाने की खबरों के बाद…

5-month-old girl dies following administration of herbal cough syrup, other medications in MP's Chhindwara
Top StoriesOct 30, 2025

MP के चिंदवाड़ा में पांच महीने की लड़की की मौत, जड़ी-बूटियों से बने खांसी के दवा और अन्य दवाओं के सेवन के बाद

मेरी बेटी को सोमवार को खांसी, जुकाम और बुखार था। हमने सबसे पहले बिचुआ टाउन में स्थित सरकारी…

Who Was Pierre Robert? All About the 93.3 WMMR Radio Host Who Died
HollywoodOct 30, 2025

पियरे रॉबर्ट कौन थे? 93.3 वीएमएमआर रेडियो होस्ट के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

पियरे रॉबर्ट: फिलाडेल्फिया के सबसे प्रसिद्ध रेडियो व्यक्तित्व का एक दिलचस्प इतिहास पियरे रॉबर्ट एक ऐसे प्रसिद्ध रेडियो…

Scroll to Top