World Cup 2023: टीम इंडिया को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया का इसी के साथ ही 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया. टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने संभवत: अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल लिया है. अब इन 4 खिलाड़ियों को दोबारा वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. अगला वनडे वर्ल्ड कप साल 2027 में खेला जाएगा. ऐसे में इन 4 खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप 2027 में खेलना बहुत मुश्किल है.
1. रोहित शर्मा36 वर्षीय भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने संभवत: अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल लिया है. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं. रोहित शर्मा की उम्र उस वक्त हो 40 साल की हो जाएगी. रोहित शर्मा के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है.
2. मोहम्मद शमी
33 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने संभवत: अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल लिया है. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं. मोहम्मद शमी की उम्र उस वक्त हो 37 साल की हो जाएगी. एक तेज गेंदबाज के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप मोहम्मद शमी के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है.
3. रविचंद्रन अश्विन
37 वर्षीय भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने संभवत: अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल लिया है. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं. रविचंद्रन अश्विन की उम्र उस वक्त हो 41 साल की हो जाएगी. रविचंद्रन अश्विन के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप रविचंद्रन अश्विन के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है.
4. रवींद्र जडेजा
34 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने संभवत: अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल लिया है. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं. रवींद्र जडेजा की उम्र उस वक्त हो 38 साल की हो जाएगी. रवींद्र जडेजा के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप रवींद्र जडेजा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है.
Monkeys Injure Welfare Hostel Girls in Anakapalli District
Visakhapatnam: Two girls of a hostel run by the Social Welfare department in Ravikamatham suffered injuries when monkeys…

