Uttar Pradesh

मदहोश कर देगी इस इत्र की खुशबू, एक बार लगाने पर 4 दिन रहेगी बरकरार! जानें खासियत और कीमत



अंजली शर्मा/कन्नौज: करीब 5 हजार साल से ज्यादा कन्नौज का इत्र व्यापार है. यहीं से ही इत्र की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद लगातार इत्र व्यापारी यहां पर इस व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में इत्र व्यापारियों ने अब अपने नए-नए तरीके से खुशबू बनाना शुरू कर दिया है. अलग-अलग खुशबुओं को प्रयोग करके एक अलग सुगंध बनाने का प्रचलन अब लगातार और बढ़ रहा है, ऐसे में इत्र व्यापारी दिन प्रतिदिन नई-नई खुशबुदार इत्र बना रहे हैं, जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

इस इत्र की खासियत लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. इस इत्र की खुशबू दूसरे इत्र की अपेक्षा काफी लंबे समय तक कपड़ों पर बनी रहती है और इसकी हर वक्त मन को खुशनुमा बनाए रखती है. ना इसकी भीनी-भीनी महक ना ज्यादा तेज रहती है और ना ही बहुत कम. ऐसे में बैलेंस बनाने वाली ये खास इत्र काफी पसंद किया जा रहा है. इत्र व्यापारी ने इसका नाम अरमानी कोड रखा है.

इन चीजों से हुआ तैयारइस खुशबू को बनाने के लिए इसमें व्हाइट मस्क, स्वीट रोज, केवड़ा, खस सहित कई अन्य खुशबू को मिलाकर यह अरमानी कोड नाम की खुशबू को तैयार किया गया है. इस खुशबू में हल्का तीखापन रहता है, जो अन्य खुशबू की अपेक्षा बिल्कुल अलग है. यह हवा में फैल करके आसपास के माहौल को भी सुगंधित बनती हैं.

जानिए इत्र की कीमतइस इत्र के रेट की बात की जाए तो ग्राहकों की डिमांड पर अलग-अलग नोट पर यह तैयार किया जाता है. साधारण थॉट पर ₹400 में 10 ग्राम मिलता है. तो वहीं ₹40,000 से लेकर 80,000 रुपए किलो तक इसके रेट पहुंच जाते हैं. यह खुशबू अगर कपड़ों पर लगाई जाए तो इसकी महक 3 से 4 दिनों तक कॉटन के कपड़ों पर बनी रहेगी. वहीं शरीर पर लगाने पर 24 घंटे से ज्यादा इसकी खुशबू बरकरार रहती है.

क्या बोले इत्र व्यापारी?इत्र व्यापारी शिवा बताते हैं कि हमारी दुकान लगभग 100 साल पुरानी है. हम लोग अपने पूर्वजों के इतर व्यापार को अब आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में हम लोगों ने एक ऐसी खुशबू तैयार की है, जिसका नाम अरमानी कोड है. इसमें कई खुशबुओं को प्रयोग करके एक अलग खुशबू बनाई गई है. हमारी दुकान कन्नौज के इतर वाली गली में बड़ा बाजार स्थित शिवा परफ्यूम के नाम से प्रसिद्ध है. यहां पर 100 से ज्यादा वैरायटी के इत्र मिल जाएंगे. हमारी यह स्पेशल अरमानी कोड नाम की खुशबू ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है, और हम लोग नए-नए खुशबू ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से लगातार बनाते रहते हैं.
.Tags: Kannauj news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 09:31 IST



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top