सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 नवंबर यानि आज वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को विश्व विजेता बनने के लिए अभी से पूरे देश में दुआओं का दौर शुरू हो गया है. हिंदू जनमानस जहां भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रही है तो वहीं मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह से दुआ मांग रहे हैं.मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में भारत को वर्ल्ड कप का मैच जीतने के लिए संत समाज ने यज्ञ अनुष्ठान शुरू कर दिया है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा. भारत की प्रचंड जीत के लिए अयोध्या के संतों ने धार्मिक अनुष्ठान कर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ किया और उसकी आहुति डाली. इतना ही नहीं अयोध्या के संतों ने कहा कि जिस तरह प्रभु राम लंका पर विजय प्राप्त किए थे तो उसे दौरान महर्षि अगस्त ने आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ किया था. एक बार फिर अयोध्या के संतों ने धार्मिक अनुष्ठान कर भारत को विश्व विजेता बनने की कामना की है.भारत की जीत के लिए किया यज्ञसत्येंद्र दास वेदांती बताते हैं कि भारत को विश्व कप में विजय प्राप्त के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया गया. हम लोग भारत की जीत के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं. भारत की विजय सुनिश्चित है इसमें कोई संशय नहीं है. आज रविवार का दिन है जिस तरह प्रभु राम लंका पर विजय प्राप्त किए थे. उस दौरान अगस्त मुनि ने हृदय स्त्रोत का पाठ किया था. इस तरह आज अयोध्या के साधु संतों ने भारत को विजय के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया है. भारत को कोई ताकत आज विश्व कप जीतने से नहीं रोक सकती हैं.21 ब्राह्मणों की मौजूदगी में हुआ हवननारायण मिश्र बताते हैं की आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा तो यहां पर विजय यज्ञ का आयोजन किया गया है. 21 ब्राह्मणों की मौजूदगी में हवन पूजन किया गया है. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ किया गया. मंत्रों के द्वारा आहुति डाली गई है. जिस प्रकार लंका पर प्रभु राम ने विजय प्राप्त किया था उस तरीके से इंडिया टीम आज ऑस्ट्रेलिया पर विजय प्राप्त करेगी. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, भारत ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगा..FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 13:31 IST
Source link
FSSAI announces nationwide crackdown on adulteration of milk, paneer, and khoya
Under the drive, food safety authorities will conduct intensive inspections of licensed and unlicensed dairy units, draw enforcement…

