Sports

india vs australia world cup final yagya and havan begin for victory



World Cup Final: रविवार को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के लिए पूजा पाठ का दौर शुरू हो चुका है. वैसे तो टीम इंडिया शुरू से ही वर्ल्ड कप की दावेदार टीम मानी जा रही है और टीम ने बिना कोई भी मैच हारे फाइनल तक का सफर पूरा किया है. लेकिन टीम इंडिया के प्रशंसक कोई कसर छोड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. इसके लिए पूजा-पाठ का दौर शुरू हो चुका है. टीम इंडिया की प्रतिद्वंद्वी टीम ऑस्ट्रेलिया भी मजबूत मानी जा रही है. ऐसे में रविवार का मुकाबला कड़ा और रोमांचक होने की उम्मीद है.
टीम इंडिया की विजय कामना
इसी कड़ी में गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चों ने टीम इंडिया की विजय कामना की है. इसके लिए हवन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही प्रार्थना कर भगवान से आशीर्वाद मांगा है. रविवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया की विजेता बन अपने देश का मान बढ़ाएं. वहीं मंदिर में आए भक्तों ने भी अपनी मनोकामना के रूप में भगवान शिव के सामने टीम इंडिया की जीत की कामना रखी. मंदिर में आए भक्तों ने बताया कि वह टीम इंडिया की जीत की मनोकामना लेकर मंदिर पहुंचे हैं.
जीत की दुआ मांगीटीम इंडिया की फॉर्म जबरदस्त है. प्रशंसकों की यही दुआ है कल टीम इंडिया को फाइनल में वर्ल्ड कप जितने में कामयाब होंगे. हवन करते हुए बच्चों और उनके साथ पुरोहितों ने हवन किया और टीम के लिए जीत की दुआ मांगी है. उधर वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुल 6000 पुलिस फ़ोर्स तैनात किए जाने की व्यवस्था की गई है. चेतक कमांडो की 2 टीम है और एनडीआरएफ़ की टीमें तैनात की जाएंगी. 
फिलहाल अब निगाहें भारतीय टीम पर हैं. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अजेय रहते हुए लगातार 10 मैच जीत लिए हैं. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटकनी दी है. भारतीय फैंस को टीम इंडिया से पूरी उम्मीदें हैं.  उधर ऑस्ट्रेलिया भी शानदार प्रदर्शन करके फाइनल तक पहुंची है. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए लगातार 10 मैच जीत लिए हैं और फाइनल में धमाकेदार जगह बनाई है.



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top