Uttar Pradesh

मेरा आगरा ऐप पर्यटकों और नागरिकों के लिये होगा बेहद फायदेमंद, जानें निगम का क्या है प्लान



हरिकांत शर्मा/आगराः आगरा शहर को और स्मार्ट बनने के लिए आगरा स्मार्ट सिटी,नगर निगम की तरफ से एक और छोटा कदम बढ़ाया गया है. “मेरा आगरा’ ऐप लॉन्च किया गया है. यह ऐप आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु गोस्वामी ,मेयर हेमलता दिवाकर और ADA उपाध्यक्ष चर्चित गॉड ने लॉन्च किया. यह ऐप आम शहर वासियों से लेकर देशी विदेशी पर्यटकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है.

इसके साथ ही धरोहरों के शहर आगरा में घूमने आने वाले  पर्यटकों के लिए ये ऐप गाइड का काम भी करेगा .इस ऐप के जरिए आप आगरा के इतिहास से लेकर हर एक स्मारक के बारे में आसानी से जान सकते हैं. यह हिंदी और इंग्लिश में एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन में उपलब्ध है. आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं .आगरा शहर में घूमने में आपको यह ऐप भरपूर मदद करेगा .इस ऐप में स्मारकों की ऑनलाइन टिकट ,होटल, रेस्टोरेंट आसानी से बुक कर सकते हैं.

इन शिकायतों का भी अब ऐप से होगा समाधानआगरा नगर निगम ,स्मार्ट सिटी और आगरा विकास प्राधिकरण के प्रयासों से आगरा मंडल आयुक्त सभागार में मेरा आगरा  ऐप लॉन्च किया गया. प्रयास छोटा है. लेकिन इस ऐप के फायदे बहुत बड़े है. इस ऐप के माध्यम से आप घर बैठे अब हाउस टैक्स, सीवर, पानी का बिल भी आसानी से जमा कर सकेंगे. आगरा नगर निगम और ADA से संबंधित जो भी शिकायतें हैं, इसके लिए दोनों कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप इस ऐप के माध्यम से ही आप इन विभागों तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं.

विदेशी सैलानियों को भी मिलेगी मददआगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी का कहना है कि इस ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के नजरिया से इस ऐप को विकसित किया गया है. इसमें सभी विभागों को जोड़ा जाएगा. जल्द ही इस ऐप से मथुरा वृंदावन की  बस सर्विस को जोड़ा जाएगा. वही आगरा में संचालित hop on hop off बसों को भी इस ऐप के दायरे में लाया जाएगा.  विदेशी सैलानियों को भी आगरा घूमने में ये ऐप मदद करेगा.

एप में नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं 

आगरा तथा आसपास के सभी स्मारकों के बारे में जानकारी मिलेगी.ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, रामबाग ,मेहताब बाग,एत्मादौला जैसे सभी स्मारकों की ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकेगी.शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए आगरा के सभी जनप्रतिनिधि, जिले के प्रमुख अधिकारी ,आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी तथा नगर निगम, स्मार्ट सिटी के सभी बड़े अधिकारियों के कांटेक्ट नंबर इस ऐप में लोगों को आसानी से उपलब्ध होंगे.आगरा नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण से संबंधित शिकायत है के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से इस ऐप पर जा सकते हैं.24*7 मिलने वाली सुविधाएं जैसे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, एम्बुलेंस सर्विस ,चाइल्ड हेल्पलाइन, वुमन हेल्पलाइन भी उपलब्ध है.नगर निगम से संबंधित हाउस टैक्स, नामांतरण, ट्रेड लाइसेंस, पानी का बिल जमा करने की सुविधा, शहर में होने वाले समारोह के प्रचार प्रसार हेतु रनिंग इवेंट ऐप के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे.इस ऐप के जरिए से आप अपने नजदीकी होटल और रेस्टोरेंट का आसानी से पता लगा सकते हैं  भविष्य में सिटी बस को भी इस ऐप से जोड़ा जाएगा . आप ऑनलाइन सिटी बस का भी टिकट यहां से बुक कर सकेंगे.

ऐप को यहां से करें डाउनलोडhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.everythingcivic.meraagra
.Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 21:42 IST



Source link

You Missed

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top