Uttar Pradesh

नहीं होगी बदनामी! यहां करें WhatsApp Nude Call की शिकायत, वीडियो भी नहीं होगा वायरल



शाश्वत सिंह/झांसी : टेक्नोलॉजी ने कई ऐसी चीजें दुनिया को दी हैं जो अब रोज की जरुरत बन गई है. ऐसी ही एक तकनीक है व्हाट्सएप. व्हाट्सएप ने मैसेज करने के तरीके को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. लेकिन, अब यही व्हाट्सएप कई लोगों को मुसीबत में भी डाल रहा है. साइबर अपराधी व्हाट्सएप की मदद से लोगों को ब्लैकमेल करने के तरीके खोजते रहते हैं. ऐसा ही एक तरीका है न्यूड वीडियो कॉलिंग.

न्यूड वीडियो कॉलिंग में किसी भी अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल की जाती है. कोई व्यक्ति जैसे ही वीडियो कॉल उठाता है तो दूसरी तरफ कोई महिला कैमरे के सामने आकर अपने कपड़े उतारने लगती है. वीडियो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति को जब तक कुछ समझ आता है तब तक उसकी रिकॉर्डिंग कर ली जाती है. इसके बाद इस रिकॉर्डिंग का सहारा लेकर व्यक्ति को धमकाया जाता है और उनसे पैसे मांगे जाते हैं. अधिकतर मामलों में लोग घबराकर या बदनामी के डर से पैसे दे देते हैं. लेकिन, ऐसे में क्या करना चाहिए यह जानने के लिए लोकल 18 ने बात की साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे से.

100 लोग हुए सेक्सटॉर्शन के शिकारअमित दुबे ने बताया कि इस प्रकार की न्यूड वीडियो कॉलिंग को सेक्सटॉर्शन (Sextortion) कहा जाता है. इसका शिकार अधिकतर बड़ी उम्र के लोग होते हैं. अभी तक देश में हजारों लोग इसके शिकार हो चुके हैं. हैरानी की बात तो यह है कि अकेले उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक पुलिस वाले भी इस साइबर अपराध के शिकार हो चुके हैं. लोग बदनामी के डर से या शर्म की वजह से शिकायत करने से बचते हैं. लेकिन, इससे किसी को घबराना नहीं चाहिए.

फ्रंट कैमरे का ऐसे करें इस्तेमालअमित दुबे ने बताया कि इस प्रकार की वीडियो कॉलिंग और ब्लैकमेल से बचने के लिए व्यक्ति को खुद थोड़ा जागरूक होना होगा. सबसे पहले तो अपने फ्रंट कैमरे पर एक शटर लगा लीजिए. यह आसानी से बाजार में उपलब्ध होता है. इसके साथ ही जब कोई अनजान नंबर से वीडियो कॉल करें तो अपने फ्रंट कैमरे पर अंगूठा रखकर ही उस कॉल को उठाएं. इन सब के बावजूद अगर आपकी रिकॉर्डिंग हो जाती है तब भी घबराने की बात नहीं है. जो लोग आपको ब्लैकमेल कर रहे हैं वह कभी भी वीडियो को शेयर नहीं करेंगे. अगर वह शेयर करते हैं तो वह खुद फंस जाएंगे उन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा. इसलिए ऐसी किसी भी ब्लैकमेल से बिल्कुल डरे नहीं और तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल में शिकायत करें.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 13:22 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Jobseeker allegedly gets antisemitic rejection text from Australian nursery owner
WorldnewsNov 6, 2025

ऑस्ट्रेलियाई नर्सरी के मालिक से कथित तौर पर एक नौकरी चाहने वाले को यहूदी-विरोधी अस्वीकृति संदेश मिला

नई दिल्ली, 5 नवंबर। एक युवा इज़राइली नौकरी के आवेदक को एक असहिष्णु प्रतिक्रिया के बाद एक प्रतिक्रिया…

Scroll to Top