Uttar Pradesh

छोटी उम्र में बड़ा धमाल… 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा बनी कथावाचक, अमेरिका से मिला कथा करने का ऑफर



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: कहते हैं की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और इसे किसी भी उम्र में निखारा जा सकता है. फिरोजाबाद में भी एक ऐसी कहानी देखने को मिली है, 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की ने बेहद कम उम्र में कथावाचक बनकर खूब नाम कमाया है. इस लड़की ने बेहद कम उम्र में कथावाचक बनकर पूरे भारत में अलग-अलग जगह पर कथाएं की है और अब उसे विदेश जाने का भी मौका मिला है.

फिरोजाबाद के आसफाबाद पर रहने वाली किशोरी बृज नंदनी ने बताया कि उसे बचपन से ही कथाएं सुनने, रामायण पढ़ने का शौक था. घर में मां से उसे काफी प्रेरणा मिली और उसने कथावाचक बनने का मन बनाया. इसके बाद पिता का उसे पूरा सहयोग मिला, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर भी पिता ने उसे गोकुल पढ़ाई के लिए भेज दिया.

अब तक कर चुकी है 32 कथाएंउसने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ भागवत आचार्य की भी पढ़ाई की और अब भारत के कई राज्यों में वह कथाएं कर चुकी है. वहीं उसने बताया कि 16 वर्ष की उम्र में उसने अब तक 32 कथाएं की हैं. जिनमें जयपुर, कोटा, राजस्थान,आगरा समेत कई शहर है. कथावाचक ने बताया कि एक कथा का खर्चा एक लाख रुपये तक आता है, जिसमें वह अपनी कोई फीस नहीं लेती है.

अमेरिका से मिला है श्रीमद् भागवत का ऑफरकिशोरी बृजनंदनी ने बताया कि भारत में कथाएं करने के बाद अब उसे विदेश से भी ऑफर मिलने लगे हैं. जनवरी में उसे अमेरिका में कथा शुरू करनी है जिसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं अमेरिका के लिए अब वह वीजा पासपोर्ट भी बनवा रही है. जिसके बाद कथा करने के लिए वह अमेरिका चली जाएगी.
.Tags: Bhagwat Geeta, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 09:00 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top