Narendra Modi Stadium: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 19 नवंबर को इतिहास रचने जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस मैच से अहमदाबाद की पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है. क्रिकेट के दीवाने इस फिराक में हैं कि फाइनल के दिन वाली पिच कैसा व्यवहार करेगी. तो इसी कड़ी में आइए समझ लेते हैं कि जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर क्या संभावना बन सकती है. क्योंकि फाइनल से पहले इस वर्ल्ड कप में पिच को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है.
पिच के बारे में फैक्ट्स जान लीजिए
असल में यह एक शानदार क्रिकेटिंग पिच है. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है. यहां का औसत स्कोर 260 रनों का है जबकि यहां पिछले कुछ सालों में वनडे मैचों में औसत स्कोरिंग रेट 5 रन प्रति ओवर के आसपास रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस पिच पर पहले 10 ओवरों में गेंद अच्छी उछाल दे सकती है, लेकिन बाद में पिच धीमी हो सकती है. वैसे तो बल्लेबाजों को काफी आसानी होती है लेकिन बेहतरीन गेंदबाजों को यहां से मदद मिलने की उम्मीद भी बानी रहती है. एक आंकड़ा यह भी है कि इस पिच ने नए गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और बीच के ओवरों के दौरान स्पिनरों की भी मदद की है.
पिच के आंकड़े क्या हैं?अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए पिछले पांच मैचों में से तीन मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में कप्तानों के लिए टॉस काफी अहम रहने वाली है. इस पिच पर वर्ल्ड कप 2023 के अभी तक 4 मैच खेले गए हैं. इन 4 मैचों में से 3 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. जबकि एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. बताय जा रहा है कि पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मदद होगी, लेकिन स्पिनर्स की गेंद यहां रुक कर आएगी.
आगे कैसे बढ़ सकता है गेम?इन सभी आंकड़ों और तथ्यों को ध्यान में रखकर पिच के एक्सपर्ट्स का मानना है कि बल्लेबाजों को मैदान बड़ा होने के कारण यहां सोच समझकर स्पिनर्स को बड़ी हिट लगानी होगी. यह स्टेडियम छोटा नहीं है. यह तय है कि करीब सवा लाख दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच की भी यह पहली बड़ी परीक्षा होनी है. अब देखना होगा कि पिच का व्यवहार क्या होगा. वहीं फाइनल की बात करें तो 20 साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 13 मैच खेले गए हैं. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 8 जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

