Sports

योगी सरकार का क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बड़ा तोहफा, वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अचानक कर दिया ये ऐलान



World Cup 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ही मोहम्मद शमी को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे.
योगी सरकार का क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बड़ा तोहफायोगी सरकार ने मोहम्मद शमी के पैतृक गांव अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है. प्रशासन के इस घोषणा के बाद से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने जोया विकासखंड स्थित शमी के गांव का भ्रमण किया. स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. शमी का परिवार गांव में ही रहता है. शमी का भी यहां आना-जाना लगता रहता है. इस खबर के बाद शमी के गांव में काफी खुशी का माहौल है.
मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप में कातिलाना प्रदर्शन जारी
बता दें कि मोहम्मद शमी अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 9.13 की औसत से 23 विकेट ले चुके हैं, जिसमें तीन बार वह पांच या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 10.9 का है जो हैरान करने वाला है. इन दो चीजों में वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में कुछ भी असाधारण नहीं है और वह सिर्फ ‘स्टंप टू स्टंप’ लेंथ में गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाते हैं ताकि विकेट मिल सकें.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मचाया कहर 
मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में अभी तक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. मुंबई में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सात विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मैं हमेशा हालात देखता हूं कि पिच और गेंद किस तरह बर्ताव कर रही है कि गेंद स्विंग ले रही है या नहीं. अगर गेंद स्विंग नहीं ले रही होती तो मैं ‘स्टंप टू स्टंप’ गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और गेंद को ऐसी जगह डालने का प्रयास करता हूं कि यह बल्लेबाज के ड्राइव करने के समय बल्ले का किनारा छू सके.’
गेंद को मूव कर रहे शमी
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के पहले चार मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ही प्लेइंग इलेवन में जगह बना सके. इसके बाद से शमी अपनी गति और सीम से अद्भुत रहे हैं, वह हर हालत में गेंद को मूव कर पा रहे हैं. पूर्व भारतीय मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अहम भूमिका निभाएंगे.



Source link

You Missed

Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
Top StoriesOct 30, 2025

करूर में हुए भगदड़ में घायल व्यक्ति के परिवार ने पुलिस और राजनीतिक क्षेत्रों से दबाव की बात कही, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को संपर्क करने के लिए कहा

नई दिल्ली: एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को करूर स्टैंपीड के शिकार परिवार के एक…

Scroll to Top