Too Much Almonds Side Effects: ड्राई फ्रूट्स को हमेशा से सेहत के लिए अच्छा माना गया है. क्योंकि ये सभी पौष्टिक गुणों से भरपूर होते हैं. ड्राई फ्रूट्स में किशमिश, गरी, काजू, बादाम, मखाना, पिस्ता ये सभी शामिल हैं, लेकिन इनमें से बादाम को लोग हर मौके पर खाना पसंद करते हैं. बादाम को लोग हलवा, अन्य प्रकार की मिठाई में मिलाकर खाते हैं. स्पेशल ओकेजन पर भी बादाम लगी हुई मिठाई लोगों को लुभाती हैं.
दरअसल, बादाम सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे खाने से शरीर कई तरह के रोगों से मुक्त होता है. साथ ही भरपूर ताकत मिलती है. बादाम को लोग खासकर सर्दियों के मौसम में खाते हैं. बादाम में विटामिन-ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, विटामिन-के, फाइबर, जिंक जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन आपको बता दें अगर आप रोजाना जरूरत से ज्यादा बादाम का सेवन करते हैं तो इससे सेहत को बड़े नुकसान भी हो सकते हैं. आइए जानें….1. पाचन गड़बड़ होता है-जो लोग जरूरत से ज्यादा बादाम खाते हैं उनका पाचन गड़बड़ हो सकता है. इसलिए अगर आप सर्दियों में बादाम का सेवन करने जा रहे हैं, तो इसकी मात्रा पर ध्यान दें. एक दिन में आप 5 से 6 बादाम से अधिक न खाएं. अधिक बादाम खाने से आपको कब्ज, पेट में सूजन और लूज मोशन आदि जैसी दिक्कत हो सकती है क्योंकि बादाम में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो कि पेट के लिए हानिकारक है.
2. वेट गेन हो सकता है-अगर आप ऐसा सोचते हैं कि सर्दियों में खूब सारा बादाम खाने से ताकत मिलेगी और शरीर को कोई नुसाकन नहीं होंगे तो आप गलत सोच रहे हैं. जी हां, अधिक बादाम खाने से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है. जिसे कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है. बादाम में फैट्स और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, जो वेट गेन को बढ़ावा देते हैं. इसलिए सीमित मात्रा में ही बादाम को डाइट में शामिल करें.
3. किडनी स्टोन की समस्या-जिन लोगों को किडनी स्टोन की समस्या है, उन्हें बादाम खाने से पहले जरा संभल जाना चाहिए. किडनी के मरीज अधिक मात्रा में बादाम खाने से परहेज करें. क्योंकि बादाम ऑक्सालेट से भरपूर होता है और इसे ज्यादा खाने से किडनी की समस्या बढ़ सकती है. सर्दियों में कमर दर्द और जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप 6 से 7 बादाम का सेवन कर सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

