Uttar Pradesh

323 साल पुराना है यह आश्रम, यहां जमीन में समा गई थी दादी महाराज, आज भी मौजूद हैं उनके खड़ाऊ



 आशीष त्यागी/बागपत. बागपत के फुलेरा गांव स्थित दादी महाराज जी आश्रम का एक अपना अलग इतिहास है. कहते हैं दादी महाराज जी यहां जमीन में समा गई थी. जिनकी खड़ाऊ आज भी आश्रम में मौजूद हैं और यहां देश के प्रत्येक कोने से श्रद्धालु पहुंचकर दादी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यह आश्रम करीब 323 वर्ष पुराना है जो भक्तों की आस्था का एक बड़ा केंद्र है.

आश्रम के मुख्य पुजारी राजगीरी जी ने बताया कि फुलेरा गांव के एक ब्राह्मण परिवार की रहने वाली हरनंदी को आज के समय में दादी महाराज जी के नाम से जाना जाता है. मुगल शासन काल में दादी महाराज जी का परिवार फुलेरा गांव के जंगल में एक स्थान पर पूजा पाठ करता था. दादी महाराज जी के पिता उनकी शादी करना चाहते थे और बुलंदशहर में शादी की थी. जब डोले में सवार होकर वह बुलंदशहर के लिए जाने लगी तो वह बुलंदशहर नहीं पहुंची.

आश्रम में मौजूद हैं दादी महाराज जी के खड़ाऊ

इसके बाद उनके ससुराल और परिजनों ने काफी तलाश की, जिसके बाद दादी महाराज जी इस स्थान पर मिला. जहां उनका परिवार पूजा अर्चना करता था. दादी महाराज जी ने पहले तो शादी से इनकार किया और फिर ससुराल जाने से मना किया. जब उनके ससुराल और परिजनों ने उन्हें ससुराल जाने को कहा, तो वह इसी स्थान पर धरती फटने के बाद समा गई, जिसके बाद उनके खड़ाऊ यहां मौजूद रह गए. उनके परिजनों और ससुराल वालों ने यहीं पर पूजा पाठ शुरू कर दी. दादी महाराज जी के इस आश्रम को आज के समय में देश के प्रत्येक कोने से लोग देखने के लिए आते हैं और यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं.

श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़

आश्रम के मुख्य पुजारी राजगिरी जी ने बताया कि दादी महाराज जी के खड़ाऊ आज भी आश्रम में मौजूद हैं. जब दादी महाराज की धरती फटने के बाद धरती में समाई थी तो उनके खड़ाऊ खुदाई करने के बाद जमीन में मिले थे. वहीं खड़ाऊ आज भी इस आश्रम में मौजूद हैं. यहां देश के कोने कोने से लोग आते हैं और आश्रम के दर्शन करते हैं. 2002 में इस आश्रम का स्थानीय लोगों ने नवीनीकरण कराया.

नोट- यह खबर धार्मिक मान्यताओं पर आधरित है. इसमें मौजूद तथ्यों की NEWS 18 पुष्टि नहीं करता है.
.Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 08:49 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

authorimg

Scroll to Top