Sports

namibia crikcet team announces squad for upcoming t20 world cup qualifiers gerhard erasmus | T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हो गया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान



Gerhard Erasmus: ODI वर्ल्ड कप 2024 की फाइनलिस्ट टीमें सामने आ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी 19 नवंबर को होगा. 2003 के बाद से पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ंत होने वाली है. इससे तुरंत पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 क्वालीफायर्स के लिए एक टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल होने वाला है. 
टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलाननामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने ने गुरुवार को ICC पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि विंडहोक में 22 से 30 नवंबर तक टी20 विश्व कप क्वालीफायर खेला जाना है. इसके लिए नामीबिया ने गेरहार्ड इरासमस को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. इस बड़े टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा होंगी, जिनको चार ग्रुप्स में बांटा जाएगा. मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका सीधे-सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और अफगानिस्तान भी क्वालीफाई कर चुकी हैं. नेपाल और ओमान भी इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.
— Official Cricket Namibia (@CricketNamibia1) November 16, 2023
दो टीमें होंगी क्वालीफाई 
वर्तमान में सात टीमें ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाइंग स्थानों की तलाश कर रही हैं. क्षेत्रीय फाइनल में नामीबिया, जिम्बाब्वे और युगांडा के साथ दो उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर की चार टीमें शामिल होंगी. इसमें केन्या, रवांडा, तंजानिया और नाइजीरिया का नाम शामिल हैं. टूर्नामेंट में टॉप-2 में रहने वाली टीमें 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी.
टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नामीबिया का स्क्वॉड  
गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जेन ग्रीन, माइकल वान लिंगन, निकोल लॉफ्टी-ईटन, हेलाओ याफ़्रांस, शॉन फ़ाउचे, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जैन फ्राइलिन्क, जेपी कोट्ज़, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज़ और मालन क्रूगर.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top