Uttar Pradesh

Chhath Puja 2023: कानपुर में बनाए गए पांच कृत्रिम तालाब, आस्था का महापर्व छठ हुआ शुरू



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू होनी है. कानपुर महानगर में भी छठ पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं. हालांकि इस बार घाटों पर आखिरी दिन तक साफ-सफाई होती रही है और अव्यवस्थाएं फैली दिखाई दी. लेकिन फिर भी लोगों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी नदी और नहर के किनारे लोगों ने अपनी-अपनी वेदी बनाई है.

कानपुर में पांच कृत्रिम तालाबों का भी निर्माण किया गया है, जहां पर लोग इस महापर्व को मनाएंगे. 17 नवंबर से शुरू हो रहे महापर्व छठ को लेकर कानपुर के प्रमुख घाटों को सुंदर तरीके से सजाया गया है. इसमें गोलाघाट, सिद्धनाथ घाट, पनकी नहर ,अरमापुर नहर, शास्त्री नगर,सीटीआई नहर शामिल है.

यह 5 कृत्रिम तालाब गए बनाएंघाट ,नहर, नदी को छोड़कर कानपुर में पांच जगह कृत्रिम तालाब भी बनाए गए हैं. जहां पर लोग छठ महापर्व पर पूजा कर सकेंगे. यहां पर लगभग 20 हजार लोग पूजा कर सकेंगे. इसमें बड़ा सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर, छोटा सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर, पीली कालोनी पार्क शास्त्रीनगर, जेपी पार्क विजयनगर, आनंदराव पार्क शास्त्रीनगर में कृत्रिम पार्क का निर्माण किया गया है.

छठ पूजा 17 नवंबर से हो रही शुरूमहापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू होनी है. अगले दिन 18 नवंबर को खरना की रस्म की जाएगी. इसी के साथ निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाती है. वहीं 19 नवंबर को संध्या अर्ध्य का आयोजन किया जाता है. वहीं 20 नवंबर को उदियागामी अर्घ्य के साथ यह व्रत पूरा होता है.
.Tags: Chhath Puja, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 21:46 IST



Source link

You Missed

Luthras booked Thailand tickets while their Goa nightclub burned; denied interim relief
Top StoriesDec 11, 2025

लूथ्रा परिवार ने थाईलैंड की यात्रा की बुकिंग की थी जबकि उनका गोवा क्लब जल रहा था; उन्हें अंतरिम राहत से इनकार कर दिया गया

गोवा पुलिस ने अपने क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में हुए भयंकर आग के बाद, जिसमें 25 लोगों…

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 11, 2025

अजवाइन पानी का ये घोल, सर्दियों का सबसे हिट फॉर्मूला, दूर रहेंगी घातक बीमारियां, एक चुटकी काफी – उत्तर प्रदेश की ख़बरें

सर्दियों में शरीर को गर्म रखना और पाचन को सुधारना आसान नहीं होता है. ऐसे में रसोई में…

Scroll to Top